22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को दी बड़ी सौगात, औरंगाबाद में 28 परियोजनाओं का किया शुभारंभ

पीएम नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर औरंगाबाद में 21 हजार करोड़ की 28 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 महीने बाद बिहार के एक दिवसीय दौरे के तहत शनिवार को औरंगाबाद पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने रिमोट दबाकर बिहार की जनता को रेल, सड़क, पुल समेत कई क्षेत्रों की करोड़ों रुपये की 28 परियोजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री ने औरंगाबाद में 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम ने छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने औरंगाबाद में राष्ट्र के एनएच नेटवर्क को मजबूत करने के मद्देनजर 18,100 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने गंगा नदी पर छह लेन वाले शेरपुर-दिघवारा पुल की आधारशिला रखी, इस पुल को पटना रिंग रोड के एक हिस्से के रूप में विकसित किया जायेगा. यह पुल देश के सबसे लंबे नदी पुलों में से एक होगा.

पीएम ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें मुख्य रूप से एनएच-131 जी पर कन्हौली से रामनगर तक छह लेन की पटना रिंग रोड का खंड और 47 किलोमीटर लंबी बख्तियारपुर-रजौली सड़क की चार लेन शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रही, जिसमें मुख्य रूप से दानापुर-बिहटा खंड से 25 किमी लंबा चार लेन वाला एलिवेटेड कॉरिडोर और बिहटा-कोइलवर खंड के मौजूदा दो लेन से चार लेन कैरेज-वे का उन्नयन और शिवरामपुर से रामनगर तक 54 किमी लंबा चार लेन वाला ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग आदि शामिल हैं.

इस बार 400 पार : सीएम नीतीश

परियोजनाओं का शिलान्यास करने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज यहां लाखों लोग मौजूद हैं. सीएम ने कहा कि आज रेलवे, सड़क निर्माण और नमामि गंगे परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है. जिसमें आमस से दरभंगा तक फोरलेन, दानापुर से बिहटा तक फोरलेन शामिल है. इसके बनने से पटना से दूर जाना आसान हो जायेगा. सीएम ने कहा कि गंगा नदी पर छह लेन का पुल जरूरी है. संप्रभुता एवं विकास के लिए सभी योजनाएं आवश्यक थीं. इसके लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद. अपने संबोधन के दौरान सीएम ने यह भी कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि हम इधर-उधर नहीं जायेंगे. हम आपके साथ रहेंगे. हम चाहते हैं कि बिहार के सभी लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो. हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री बिहार आते रहेंगे. बिहार एक पौराणिक स्थल है. इस बार चुनाव में हम चार सौ पार करेंगे.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी सीएम नीतीश कुमार के साथ औरंगाबाद पहुंचे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें