JPL: जियो टेलिकॉम दुनिया की दिग्गज कंपनी है. क्योंकि यह किफायती कीमत पर अपने प्रोडक्ट को यूजर्स के लिए लाती है. इस बीच अब जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) को एशियन टेलीकॉम अवार्ड्स 2024 में ‘टेलीकॉम कंपनी ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह JPL की इनोवेशन यात्रा में एक मील का पत्थर है. यह सम्मान मरीना बे सैंड्स एक्सपो एंड कन्वेंशन सेंटर, सिंगापुर में प्रदान किया गया.
अब आपके मन में यह सवाल चत रहा होगा की आखिर ये अवार्ड जियो को ही क्यों मिला, तो आपको जानकारी के लिए बता दे कि जेपीएल को दुनिया के सबसे बड़े 5जी स्टैंड-अलोन (SA) कोर नेटवर्क को तैनात करने की पहल के लिए सम्मानित किया गया. यह स्वदेशी विकास नवीन समाधानों के माध्यम से वैश्विक कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने के लिए तकनीकी कौशल और प्रतिबद्धता का उदाहरण देता है. यह उद्योग के लिए नए मानक स्थापित करते हुए, डिजिटल परिदृश्य को बदलने में जेपीएल की रणनीतिक दूरदर्शिता, इंजीनियरिंग क्षमताओं और नेतृत्व को दर्शाता है.
Also Read: भंडारा प्रेमियों की मौज…अब App बताएगा कहां हो रहा भोज? बस करना होगा ये काम