17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में स्कूल का छत गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर

कटिहार में स्कूल के जर्जर भवन का छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं एक मजदूर बुरी तरह जखमी हो गया.

कटिहार के आजमनगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पीरगंज जर्जर भवन तोड़ने के क्रम में शनिवार को भवन का छत गिरने से दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गया है. जिसका बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. घायल मजदूर की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है.

मृतक मजदूर में साजन मंडल 45 वर्ष, सरवन मंडल 44 वर्ष पिता फटकन मंडल दोनों मजदूर पीरगंज गांव के ही निवासी है. रोज कमाने खाने के लिए मजदूरी कर रहे थे. शनिवार को इन दोनों मजदूर विद्यालय के जर्जर भवन तोड़ने के लिए पहुंचे थे. भवन का छत गिर जाने से दोनों मजदूर छत के नीचे दब गये. इसके बाद दोनों मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक मजदूर विजय मंडल, पिता लक्ष्मी मंडल जो बुरी तरह जख्मी है. जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. इस घटना के बाद विद्यालय से सभी शिक्षक फरार हो गये.

ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर भवन तोड़ने के लिए मजदूरों के जगह जेसीबी लगाना चाहिए था, तो यह हादसा नहीं होता. पंचायत के मुखिया विजय प्रकाश केवट ने बताया कि विद्यालय में जर्जर भवन था जो कभी भी गिर जाने से विद्यालय में पठन-पाठन कर रहे छात्र-छात्राएं हादसे के शिकार हो सकते थे. जिसको लेकर विद्यालय शिक्षा समिति के द्वारा बैठक कर निर्णय लिया गया था कि विद्यालय में जर्जर भवन को तोड़कर हटा दिया जाये. मजदूर के द्वारा भवन तोड़ा जा रहा था. जिसमें यह बड़ा हादसा हो गया. दो मजदूरों की मौत हो गयी.

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. परिजनों ने शिक्षा विभाग बिहार सरकार से 10-10 लाख मुआवजे देने की मांग कर रहे हैं. पंचायत के मुखिया विजय केवट ने मृतक मजदूर के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की बिहार सरकार से मांग की है. साथ ही उक्त हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें