13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर डीसी ने बीडीओ के वेतन पर लगायी रोक, वजह जानकर चौंक जाएंगे……

डीसी ने कहा कि देवघर, सारठ, मधुपुर विधानसभा अंतर्गत लोकसभा चुनाव से जुड़े कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण कर लें.

देवघर : मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों में लापरवाही बरतने से जुड़े मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसी विशाल सागर ने मोहनपुर के बीडीओ संतोष कुमार के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा अवस्था पेंशन के निर्धारित आयु वर्ग 50 से 60 वर्ष किये जाने के बाज आयोजित विशेष शिविर में मोहनपुर प्रखंड में कुल 4016 आवेदन प्राप्त हुए थे. ऐसे में इन आवेदनों में मात्र 758 आवेदन ही अबतक स्वीकृत किये गये. इतनी संख्या में ही संबंधित पेंशन पोर्टल में इंट्री हुई है. यह कुल आवेदनों का मात्र 19.87% है. अभी इस प्रखंड में पेंशन से जुड़े कुल 3218 आवेदन अबतक लंबित हैं. इतनी बड़ी संख्या में आवेदन लंबित रखना, योजना से लाभुकों को वंचित रखने और सरकार की महत्वपूर्ण योजना के प्रति लापरवाही को देखते हुए डीसी ने कार्रवाई की है.

लोकसभा चुनाव से जुड़े कार्यों की डीसी ने की समीक्षा

समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में शनिवार को लोकसभा चुनाव से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने कहा कि देवघर, सारठ, मधुपुर विधानसभा अंतर्गत लोकसभा चुनाव से जुड़े कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण कर लें, ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की छोटी से छोटी कमियां भी नहीं रहे. उन्होंने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों व चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाने वालों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करें. डीसी ने अधिकारियों से कहा कि वल्नरेबल मैपिंग, क्रिटिकल बूथ, स्ट्रांग रूम, यूनिक बूथ जैसे कार्यों को बेहतर तरीके से समय पर पूरा कर लें. सभी अधिकारी विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यकता का आकलन करते हुए प्रतिवेदन दें. संबंधित अधिकारी जिले के संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का कारण ज्ञात करते हुए उनसे समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यों को पूर्ण करें और समय पर प्रतिवेदन समर्पित करें. इसके अलावा बूथों पर सारी सुविधाएं व्यवस्थित करें ताकि महिला, दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता सुगमतापूर्वक वोट दे सकें. बैठक में चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें