धनबाद : भाजपा की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा का सिलसिला शुरू हो गया है. पहले दिन भाजपा की तरफ से झारखंड के 11 सीटों पर नामों की घोषणा हो गयी. लेकिन, धनबाद, गिरिडीह व चतरा से पार्टी प्रत्याशियों का नाम होल्ड कर दिये जाने से यहां दावेदारों के बीच बेचैनी बढ़ गयी है. पार्टी कार्यकर्ताओं के अंदर ऊहापोह की स्थिति कायम है.
धनबाद को लेकर चल रहा शह-मात का खेल : धनबाद सीट को लेकर पार्टी के अंदर सबसे ज्यादा दावेदारी है. यह भाजपा के लिए सबसे सेफ सीटों में से एक है. यहां पिछले आठ लोकसभा चुनाव में भाजपा सात बार जीती है. केवल एक बार कांग्रेस को विजय मिली है. धनबाद के वर्तमान सांसद पशुपति नाथ सिंह लगातार तीन बार से चुनाव जीत चुके हैं. इस बार उनका टिकट कटवाने के लिए कई नेता लगे हुए हैं. उनके उम्र का हवाला दिया जा रहा है. लेकिन, पलामू से विष्णु दयाल राम को तीसरी बार टिकट मिलने के बाद सांसद समर्थकों को एक बार फिर से श्री सिंह को टिकट मिलने की आस बढ़ी है.
कई नेताओं की टिकी है भाजपा टिकट पर नजर : धनबाद से भाजपा टिकट के कई गंभीर दावेदार हैं. इनमें धनबाद के विधायक राज सिन्हा शामिल हैं. हजारीबाग के निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा की जगह मनीष जायसवाल को टिकट मिलने से विधायक समर्थकों का हौसला बढ़ा है. उन्हें लग रहा है कायस्थ कोटा में विधायक को टिकट मिल जाये. वहीं धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं. उनके समर्थकों का दावा है कि टिकट होल्ड होना एक बड़ा संकेत है. धनबाद से बाघमारा के विधायक ढुलू महतो भी दावेदार हैं. पीएम की एक मार्च को धनबाद में हुई सभा के बाद उनके समर्थक गदगद हैं. यहां से टिकट के लिए भाजपा के प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, प्रवक्ता विनय सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के नेता सह व्यवसायी अमरेश सिंह भी दावेदार हैं. धनबाद से भाजपा किसी नये चेहरे पर भी दावं लगा सकती है. दिल्ली दरबार में लॉबिंग करने वाले कई भाजपा नेता भी चौंकाने वाली घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.