14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनविश्वास महारैली: लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव गांधी मैदान पहुंचे, पढ़िए भीड़ देख क्या कहा…

महागठबंधन की जनविश्वास महारैली को लेकर पटना के गांधी मैदान में लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती के साथ पहुंच चुके हैं.

महागठबंधन की जनविश्वास महारैली में शामिल होने के लिए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद अपने बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ पटना के गांधी मैदान में पहुंच चुके हैं. रैली में शामिल होने के लिए शनिवार की रात से ही दूर दराज में रहने वाले लोगों का बड़ी संख्या में पटना आना शुरु हो गया था. यह सिलसिला अभी भी जारी है. राजनीतिक पंडितों का कहना है कि यह रैली लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन है. महागठबंधन के कई दिग्गज नेता इस रैली से अपनी हुंकार भरेंगे. जन विश्वास महारैली में बड़ी संख्या में भीड़ के आने के कारण उनको नियंत्रित करना आरजेडी के लिए एक बड़ा टास्क हो गया है. हालांकि आरजेडी कार्यकर्ता लगातार अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं.

Whatsapp Image 2024 03 03 At 13.11.04
जनविश्वास महारैली: लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव गांधी मैदान पहुंचे, पढ़िए भीड़ देख क्या कहा... 2

झमाझम बारिश के बाद भी गांधी मैदान पहुंचे लोग

दरअसल, झमाझम बारिश होने के बाद भी रविवार की सुबह से ही पटना के गांधी मैदान में रैली में शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसी स्थिति में फिलहाल गांधी मैदान में भीड़ अनियंत्रित हो गयी है. गांधी मैदान के अंदर और बाहर लालू-तेजस्वी पर आधारित गीतों पर झूम रहे हैं. कहने को तो इस रैली में महागठबंधन के सभी घटक दल यानी राजद, कांग्रेस, वाम दल, अखिलेश यादव की सपा सहित कई अन्य छोटे दल भी शामिल होंगे लेकिन मुख्य रूप से इस महारैली का आयोजन लालू प्रसाद पार्टी की राजद के जिम्मे है.

महागठबंधन की रैली में गरजेंगे ये नेता

पटना के गांधी मैदान में होने वाली इस महारैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे, वाम दल के नेता डी राजा, माकपा के सीताराम येचुरी, दीपांकर भट्टाचार्य के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित कई अन्य बड़े चेहरे दिखेंगे. इस रैली से महागठबंधन एकजुट दिखाने का यह प्रयास है और इसके लिए बिहार चुना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें