21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ‘पहले टोपी लगाइए..’ तेजप्रताप यादव से जब आधी रात को पुलिसकर्मियों का हुआ सामना, देखिए वीडियो..

लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने जब आधी रात को पटना के पुलिसकर्मियाें को ड्रेस कोड समझाया. देखिए वीडियो..

पटना में महागठबंधन की रैली रविवार को हो रही है. राजद ने इस रैली में करीब 10 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया था. रविवार को इस रैली में शामिल होने के लिए महागठबंधन समर्थकों का हुजूम पटना की सड़कों पर दिखा. गांधी मैदान के अंदर भी बड़ी तादाद में महागठबंधन के कार्यकर्ता व समर्थक पहुंचे. वहीं महागठबंधन की रैली में उमड़ने वाली संभावित भीड़ के मद्देनजर पटना के ट्रैफिक में भी कुछ पाबंदियां लागू की गयी हैं. इस बीच लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें शनिवार की रात को पटना में ट्रैफिक पुलिस को ड्रेस कोड का पालन कराते हुए वो दिख रहे हैं.

आधी रात को मरीन ड्राइव पहुंचे तेज प्रताप यादव

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें पटना पुलिस को वो निर्देश देते दिख रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो मरीन ड्राइव के पास का बताया जा रहा है. जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने कुछ वाहनों को रोक रखा था. इसी बीच तेज प्रताप यादव वहां से अपने समर्थकों के साथ गुजर रहे थे. जब उनकी नजर इसपर पड़ी तो वो खुद वहां पहुंच गए.

पुलिसकर्मियों को पढ़ाया ड्रेस कोड का पाठ

साझा किए गए वीडियो में दिख रहा है कि तेजप्रताप यादव ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से पूछा कि इन वाहनों को प्रवेश क्यों नहीं दिया जा रहा है. जिसपर पुलिसकर्मियों ने जवाब दिया कि ऊपर से आदेश है. ट्रैफिक नियमों में लागू पाबंदी के बारे में पुलिसकर्मियों ने बताया. अचानक तेजप्रताप यादव की नजर पुलिसकर्मियों के ड्रेस पर गयी. उन्होंने तमाम पुलिसकर्मियों को कहा कि वो पहले टोपी लगाएं उसके बाद बात करें.

अपनी-अपनी टोपी लगाते दिखे पुलिसकर्मी

वहीं जब तेजप्रताप यादव ने लगातार सभी पुलिसकर्मियों को टोपी लगाने के लिए टोकना शुरू किया तो एक-एक करके सभी पुलिसकर्मी अपनी टोपी लाने के लिए पुलिसवाहन की ओर जाते दिख रहे हैं. सभी पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने सर पर टोपी लगायी. वहीं जिन वाहनों को रोका गया था उन्हें आगे जाने दिया गया.

रैली की तैयारियों का जायजा लेने गांधी मैदान गए थे तेजप्रताप

बता दें कि रविवार को महागठबंधन की जनविश्वास रैली में शामिल होने के लिए अन्य जिलों से भी महागठबंधन के कार्यकर्ता व समर्थक बड़ी संख्या में पटना पहुंचे हैं. वहीं तेजप्रताप यादव ने शनिवार को गांधी मैदान जाकर सभास्थल का निरीक्षण किया था. तैयारियों का जायजा लेने तेजस्वी यादव भी गांधी मैदान गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें