13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : संविदा पर नियुक्त ग्राम रोजगार सेवक ने पशु शेड के पैसे से खरीदी स्कॉर्पियो

सुरेंद्र ने गाड़ी खरीदने के लिए कुछ रकम बैंक से कार लोन के रूप में लिया है. उसने जुलाई 2023 में मोबाइल एप के सहारे बजरंगी इंटरप्राइजेज के मालिक से 1.20 लाख रुपये लिये.

रांची : गिरिडीह के पुरनानगर पंचायत में संविदा पर कार्यरत ग्राम रोजगार सेवक सुरेंद्र कुमार दास ने पशु शेड के पैसों से 20 लाख रुपये में स्कॉर्पियो (एसयूवी) खरीदी. उसने पहले पशु शेड निर्माण के लिए तीन वेंडरों को पैसा दिया. इसके बाद वेंडर के खाते से 10 लाख रुपये से अधिक की राशि अपने खाते में ट्रांसफर करा लिये. इसके बाद सुरेंद्र ने उस पैसे से स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी. उसने गाड़ी खरीदने के लिए वर्तमान पता में गिरिडीह की जगह डकरा कोलियरी, खलारी लिखा है. 12 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय पानेवाला सुरेंद्र के गाड़ी का रजिस्ट्रेशन फीस (1.65 लाख) उसके एक साल के मानदेय से ज्यादा है.राज्य में बीपीएल परिवारों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पशुधन योजना चलायी जा रहा है. इस योजना के तहत ग्रामीणों के बीच दुधारू पशुओं का वितरण किया जाता है. इसमें सरकार 90 प्रतिशत तक अनुदान देती है. इस योजना के तहत जिन लाभुकों को दुधारू पशु दिये जाते हैं उन्हें पशु शेड भी दिया जाता है. पशु शेड का निर्माण मनरेगा योजना के तहत कराया जाता है. मनरेगा आयुक्त के दिशा-निर्देश के अनुसार, हर पंचायत में एक वित्तीय वर्ष के दौरान अधिकतम पांच पशु शेड का निर्माण कराया जा सकता है. लेकिन गिरिडीह के पुरनानगर पंचायत में इस दिशा निर्देश का उल्लंघन करते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 62 पशु शेड की योजना स्वीकृत की गयी. इस पंचायत में मनरेगा के तहत योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए तीन वेंडरों ने सामग्री की आपूर्ति की. इन वेंडरों में बजरंगी इंटरप्राइजेज, मंटू पांडेय और राजेंद्र यादव का नाम शामिल है. वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में इन वेंडरों को सामग्री की आपूर्ति के नाम पर कुल 65.71 लाख रुपये का भुगतान किया गया. इसके बाद ग्राम रोजगार सेवक सुरेंद्र कुमार दास ने अप्रैल में बजरंगी इंटरप्राइजेज के मालिक बजरंगी यादव से चेक के सहारे 10 लाख रुपये लिये. अप्रैल में वेंडर से पैसा लेने के बाद उसने मई में स्कॉर्पियो क्लासिक-11 गाड़ी खरीदी. ऑन रोड इसकी कीमत क़रीब 20 लाख रुपये हैं. सुरेंद्र ने गाड़ी खरीदने के लिए कुछ रकम बैंक से कार लोन के रूप में लिया है. उसने जुलाई 2023 में मोबाइल एप के सहारे बजरंगी इंटरप्राइजेज के मालिक से 1.20 लाख रुपये लिये.

वेंडरों के खाते में ट्रांसफर किये गये पशु शेड का पैसा राशि –

वेंडर का ब्योरा 29,56,230——

बजरंगी यादव इंटरप्राइजेज

32,89,289—— मंटू पांडेय

3,26,403———राजेंद्र यादव

वेंडर के खाते से रोजगार सेवक को ट्रांसफर राशि

तिथि————-देने वाला——— पाने वाला———राशि

28-4—-2023—-बजरंगी———- सुरेंद्र दास———5.00 लाख

28-4-2023—बजरंगी———- सुरेंद्र दास——-5.00 लाख

5-7-2023——बजरंगी———-सुरेंद्र दास——30.00 हजार

6-7-2023—— बजरंगी——- सुरेंद्र दास——60.00 हजार

13-7-2023—— बजरंगी—— सुरेंद्र दास—— 30.00 हजार

सुरेंद्र कुमार दास द्वारा खरीदी गयी गाड़ी का ब्योरा खरीद की तिथि

29-5-2023 निबंधन संख्या———JH01FC-0876 गाड़ी का ब्योरा— महेंद्रा, क्लासिक एस-11मालिक का नाम— सुरेंद्र कुमार दास

वर्तमान पता—द्वारा प्रेमनाथ सिंह

क्वार्टर नंबर- A/19. डकरा, खलारीस्थायी पता— बेनियाडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें