20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : शिवरात्रि में सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम, अतिरिक्त पदाधिकारियों सहित पुलिस फोर्स की तैनाती

शिवरात्रि मेले में शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर हो. इसके लिए करीब 200 पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था में लगाये जाने की योजना है.

देवघर : शिवरात्रि पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. बाबा मंदिर सहित रूटलाइन व शिव बारात रूट में चप्पे-चप्पे पर पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण कराया जा सके. साथ ही भय मुक्त होकर लोग शाम में शिव बारात का आनंद उठा सकें. इसके लिए मुख्यालय से अतिरिक्त पदाधिकारी सहित पुलिस फोर्स की मांग भी की गयी है. शिवरात्रि के दौरान देशभर के विभिन्न प्रांतों से लोग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने व शिव बरात में शामिल होने पहुंचते हैं. इस वजह से शहर में भारी भीड़ होती है. ऐसे में शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण व पूजा- अर्चना कराना पुलिस प्रशासन की एक बड़ी जिम्मेवारी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त पदाधिकारी सहित पुलिस बलों की मांग मुख्यालय से की गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए जैप व आइआरबी की विभिन्न इकाइयों सहित राज्य के दूसरे अन्य जिलों के जिला बल, बीडीडीएस, एटीएस, क्यूआरटी, श्वान दस्ता, महिला लाठी बल के साथ लगभग दो हजार से अधिक पुलिस फोर्स की मांग की गयी है. इनके अलावा जिले के भी पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे. बाबा मंदिर समेत रूट लाइन व शिव बारात रूट में पर्याप्त ऑफिसर व पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.

यातायात व्यवस्था में भी लगेंगे अतिरिक्त पदाधिकारी व जवान

शिवरात्रि मेले में शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर हो. इसके लिए करीब 200 पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था में लगाये जाने की योजना है. शहर में शिवरात्रि के दिन भारी वाहनों की इंट्री बंद रहेगी. इसके लिए कुछ चिह्नित मार्गों पर रूट डायवर्ट कर दिया जायेगा, ताकि शहर के बाहर से ही गाड़ियां चलती रहे. साथ ही बाहरी गाड़ियों के लिए शहर के बाहर बाघमारा अंतरराज्यीय बस अड्डे में अतिरिक्त पड़ाव बनाया जायेगा. यातायात पुलिस द्वारा शिव बारात रूट का भ्रमण कर योजना तैयार की जा रही है.

मोबाइल चोरी व पर्स छिनतई रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

शिव बारात के दौरान हर साल करीब 300 से अधिक लोगों की मोबाइल सहित पर्स आदि की छिनतई हो जाती है. हर साल शिवरात्रि के दूसरे दिन नगर थाने में ऐसी शिकायतें पहुंचती हैं. ऐसे में इस साल भी पुलिस के लिए शिव बारात में मोबाइल चोरी व पर्स छिनतई रोक पाना चुनौती होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें