20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद सदर अस्पताल समेत जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी रेबीज वैक्सीन समाप्त

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में सीएचसी व पीएचसी की कुल संख्या 38 है. इनमें औसतन रोजाना कुत्ता व बिल्ली काटने से पीड़ित 200 से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं.

धनबाद सदर अस्पताल समेत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी रेबीज वैक्सीन पिछले पांच दिनों से समाप्त हो चुका है. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिले के सदर अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में अबतक एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है. ऐसे कुत्ता व बिल्ली के काटने पर मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर लोगों को वापस लौटाया जा रहा है. लोग एंटी रेबीज के लिए 1400 रुपये तक खर्च कर रहे हैं. हालांकि जिले में सिर्फ एसएनएमएमसीएच के एआरटी विभाग में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है. ऐसे में जिले के दूर-दराज में रहने वाले लोगों को कुत्ता व बिल्ली काटने की स्थिति में यहां आना पड़ रहा है. उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है.

सदर, पीएचसी व सीएचसी में रोजाना पहुंचते है 250 से ज्यादा मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में सीएचसी व पीएचसी की कुल संख्या 38 है. इनमें औसतन रोजाना कुत्ता व बिल्ली काटने से पीड़ित 200 से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं. वहीं सदर अस्पताल की बात करें तो यहां औसतन 30 से 50 मरीज हर दिन कुत्ता काटने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन लेने के लिए आते हैं. इसके अलावा सिर्फ एसएनएमएमसीएच में रोजाना औसतन 80 से 90 मरीज रोजाना एंटी रेबीज वैक्सीन लेने के लिए आते हैं.

वैक्सीन के लिए मुख्यालय को भेजा गया है ऑर्डर : सीएस

सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि एंटी रेबीज वैक्सीन के लिए रांची स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय को ऑर्डर भेजा गया है. अबतक मुख्यालय से वैक्सीन प्राप्त नहीं हुई है. वैक्सीन प्राप्त होते ही सदर अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन उपलब्ध करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें