Indian Idol 14 winner: कानपुर के वैभव गुप्ता इंडियन आइडल 14 के विनर बन गए. वैभव को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक शानदार कार मिला.
इंडियन आइडल सीजन 14 के शुरूआत से ही वैभव गुप्ता ने अपनी गायिकी से जजेस और दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया था. हर एपिसोड के साथ उनकी आवाज भी निखरती गई.
वैभव गुप्ता इंडियन आइडल 14 के विजेता के रूप में उभरे. जबकि सुभादीप दास चौधरी फर्स्ट रनर-अप बने और पीयूष दूसरे रनर-अप बने. दोनों रनर-अप को पांच-पांच लाख रुपए मिले.
इंडियन आइडल सीजन 14 के ग्रैंड फिनाले में वैभव, सुभादीप दास, पीयूष पंवार, अनन्या पाल, अंजना पद्मनाभन और आद्या मिश्रा थी. वैभव ने सबको पीछे छोड़ते हुए ट्राफी पर कब्जा कर लिया.
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 14 में विशाल ददलानी, कुमार शानू और श्रेया घोषाल जज के रूप में नजर आए. जबकि शो को होस्ट हुसैन ने किया. वहीं, फिनाले की रात सोनू निगम और नेहा कक्कड़ गेस्ट बनकर आए थे.
वैभव गुप्ता ने पिंकविला से बात करते हुए बताया कि जीते हुए रकम एक स्टूडियो बनाएंगे. उन्होंने कहा, “मैंने शो से जो पुरस्कार राशि जीती है, उससे मैं अपना स्टूडियो बनाना चाहता हूं, जहां मैं गाने रिकॉर्ड कर सकूं.
वैभव ने आगे कहा, मेरे दर्शकों और फैंस ने हमेशा मेरा समर्थन किया है और मैं चाहता हूं कि मैं हमेशा उनका मनोरंजन कर सकूं. स्टूडियो होना हमेशा से एक सपना रहा है और पुरस्कार राशि के साथ, मैं इसे आसानी से हासिल कर सकता हूं.”
वैभव ने अपनी स्ट्रगल की कहानी बताते हुए कहा, “मैं रिजेएक्शन, असफलताओं या असफलताओं के कारण कभी नहीं रोया. मैंने यह सब अपने अंदर रखा और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ा.
उन्होंने ये भी कहा कि, ”मैं महादेव का भक्त हूं और मैं हमेशा मंदिरों में जाता था और भगवान से इस बारे में बात करता था और शांति और आश्वासन की भावना महसूस करता था कि एक दिन चीजें ठीक हो जाएंगी. और मुझे खुशी है कि यह आज हुआ.”