शनि के कारण ही व्यक्ति का जीवन बहुत ऊंचा होता है, व्यक्ति को अपने जीवन में हर तरह से सफलता मिलती है. शनि का सिद्धांत है कि हमें खुद को सही तरीके से कैसे दिखाना चाहिए और जिम्मेदार रहते हुए अपना जीवन कैसे चलाना चाहिए. जब शनि की महादशा आती है तो शनि व्यक्ति के जीवन को भाग्यशाली बनाने और सुख-समृद्धि लाने में सहायक भूमिका निभाते हैं. शनि व्यक्ति को दीर्घायु बनाता है और साथ ही शनि मृत्यु का कारण भी होता है. शनि के कारण शत्रुता बढ़ती है और इसके कारण व्यक्ति राजनीति में प्रभावशाली होता है.
साल 2024 में शनि की स्थिति कैसी रहेगी
इस साल 2024 में शनि कुम्भ राशि में रहेंगे इस राशि में रहते हुए मार्गी और वक्री चाल में चलेंगे 11 फरवरी 2024 से 18 मार्च 2024 तक शनि अस्त रहेंगे 18 मार्च 2024 को शनि उदय होंगे इनके उदय होने से कुछ राशियों के लिए लाभकारी रहेगा साथ ही कुछ राशियों को नुकसानदायक रहेगा .
शनि अस्त कैसे होते है
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शनिदेव तब अस्त होते है जब वह सूर्य ग्रह के निकट आ जाते है. ऐसा माना जाता है सूर्य से शनि 15 डिग्री पहले होते है तब अस्त होते है. जब कोई भी ग्रह अस्त होते है उनकी शक्ति क्षीण हो जाती है वह कमजोर हो जाते है उनका प्रभाव कम हो जाता है शनि ग्रह के अस्त होने की अवधि लगभग 33 दिनों की होती है.
शनि का उदय किन राशि के लिए अनुकूल रहेगा
वृष: 18 मार्च 2024 को शनि उदय होंगे. इनके उदय से वृषभ राशि वालों को बहुत अच्छा लाभ मिलेगा. शनि आपकी राशि से दसवें भाव में है इसलिए इस समय आपकी आमदनी अच्छी रहेगी. इस समय आपके द्वारा किये गये निवेश से व्यापार में लाभ होगा. नौकरी करने वालों को बहुत लाभ मिलेगा और प्रगति होगी. इस समय आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और खान-पान पर नियंत्रण रखें.
तुला : तुला राशि वालों के लिए शनि 18 मार्च को उदय होंगे. तुला राशि वालों के लिए शनि चतुर्थ और पंचम भाव का स्वामी है. इस समय यह पंचम भाव में है, जिसके कारण आपको दैनिक कार्यों में सफलता मिलेगी. आपके काम करने के तरीके में बदलाव आएगा, जिससे आपको सफलता मिलेगी. पद-प्रतिष्ठा में लाभ होगा, आय में सुधार होगा जिससे आपके धन की बचत होगी. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनकी नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं.
धनु: धनु राशि वालों के लिए 18 मार्च को शनि का उदय होगा. धनु राशि वालों के लिए शनि दूसरे और तीसरे भाव का स्वामी होकर तीसरे भाव में विराजमान है, जिसके कारण यह आपके लिए बेहद सुखद रहने वाला है. आपके भाग्य में वृद्धि होगी और भरपूर भौतिक सुख-सुविधाएं मिलेंगी। आपको अपने करियर में भरपूर सहयोग मिलेगा. आपको अपनी मेहनत का फल अगले साल मिलेगा. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं वे खुश रहेंगे.
उपाय: शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक शनिवार को सुबह पीपल के पेड़ के जल में काले तिल डालें. आटे का दीपक बनाएं और सरसों के तेल या तिल के तेल का दीपक जलाएं. काला कम्बल दान करने से शनि की कुदृष्टि से मुक्ति मिलेगी.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847