13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मोतिहारी में पुल की रेलिंग से टकरायी कार, सास-ससुर और बहू की मौत, बेटे व ड्राइवर की हालत गंभीर

बिहार के मोतिहारी में एक सड़क हादसे में सास-ससुर और बहू की मौत हो गयी. पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है.

बिहार के मोतिहारी में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी माई स्थान के पास की है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर पुल की रेलिंग से टकरा गयी. इस हादसे में सास-ससुर और बहू की मौत हुई है. जबकि बेटे व ड्राइवर गंभीर हालत में जख्मी है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

कार हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगाें की मौत

मिल रही जानकारी के अनुसार, रक्सौल निवासी गणेश अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चेन्नई के लिए रवाना हुए थे. जहां उनके भाई रहते हैं. कार में सवार होकर सभी एयरपोर्ट जा रहे थे. अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गयी और जाकर पुल के रेलिंग से टकरा गयी. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में सास-ससुर और बहू शामिल हैं जबकि बेटा गंभीर रूप से जख्मी है. दो घायलों में एक की पहचान गणेश कुमार के रूप में की गयी है.गणेश की शादी आठ माह पहले ही हुई थी. हादसे में उसकी पत्नी की मौत हो गयी. जबकि दूसरा जख्मी कार का ड्राइवर है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मामले की जांच चल रही है. शवों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जबकि जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं की बस बनी हादसे का शिकार

इधर, मोतिहारी से हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं की एक बस उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हादसे का शिकार हो गयी. बस और टैंकर में टक्कर हो गयी. जिसमें बस में सवार डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी सब लोगों के रुकने, खाने–पीने की व्यवस्था पुलिस ने एक पेट्रोल पंप पर कराई. घटना बीती रात की बतायी जा रही है.

दूल्हे की कार नहर में पलटी..

इससे पहले केसरिया थाना क्षेत्र के कोटवा मार्ग के हाजीपुर टर्निंग के समीप नहर में एक दूल्हे की गाड़ी पलट गयी थी. जिसमें आधा दर्जन बराती चोटिल हो गए थे. घटना की शोर सुन पहुंचे ग्रामीणों की मदद से कार में सवार सभी को शिशा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया. उक्त कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिसमें चार महिलाएं व एक दुल्हा शामिल था. कार सवारों ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ. कार चालक अनमोल कुमार ने बताया कि सोनु कुमार यादव का बारात लेकर मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज स्थित बल्थी गांव से कोटवा थाना क्षेत्र के चितरीया जा रहे थे. तभी यह घटना हुई. बताया कि नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण कार भी पानी के साथ बहने लगी थी. कार सवार सभी घबराकर शोर मचाने लगे. उसी समय पीछे से आ रही बारात की गाड़िया रुक गई और स्थानीय लोगों की मदद से कार का शीशा तोड़कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें