लाइव अपडेट
सुदीप बनर्जी के फोन पर नरम पड़े कुणाल,कुछ देर में पहुंचेंगे उनके घर
तृणमूल सांसद सुदीप बनर्जी के फोन पर नरम पड़े कुणाल घोष. कुछ देर में सुदीप बनर्जी के घर पहुंचेंगे .
संदेशखाली घटना की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई पूरी
कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की अधिकारियों पर हमले के मामले में जांच पश्चिम बंगाल पुलिस से सीबीआई को स्थानांतरित करने की मांग वाले आदेश को सुरक्षित रखा है. इससे पहले हाईकोर्ट की एकल पीठ ने राज्य पुलिस व सीबीआई को लेकर विशेष जांच टीम का गठन करने का आदेश दिया था. एकल पीठ के इस फैसले को चुनौती देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खंडपीठ पर याचिका दायर की थी, जिस पर सोमवार को सुनवाई पूरी हो गयी है.
आधे घंटे तक बंद रहेगा कोलकाता एयरपोर्ट
कलकत्ता एयरपोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. कल से यानि की मंगलवार से शनिवार तक दोपहर की उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसका कारण है कि बारासात मेट्रो लाइन पर ड्रोन सर्वे किया जाएगा. इसलिए उस निश्चित समय पर उड़ानें बंद कर दी जाएंगी. सूत्रों के मुताबिक हवाईअड्डों के आसपास के इलाकों में ड्रोन उड़ाने पर विशेष प्रतिबंध हैं, लेकिन मेट्रो के काम की प्रगति जानने के लिए ड्रोन सर्वे भी बेहद जरूरी है. उसी दृष्टि से ड्रोन सर्वे किया जाएगा. हालांकि, यह स्टडी एयरपोर्ट के नजदीक होने की वजह से इस बार फ्लाइट ऑपरेशंस पर कुछ पाबंदियां लगाई जाएंगी.
कलकत्ता हाईकोर्ट में जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय का आज आखिरी दिन
कलकत्ता हाईकोर्ट में जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय का आज आखिरी दिन. आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के बाद लेंगे विदाई. कल राष्ट्रपति को सौंपेंगे इस्तीफा.
तृणमूल ने कुणाल घोष को भेजा शो काज नोटिस , नेता का मोबाइल बंद
तृणमूल ने कुणाल घोष को शो काज नोटिस भेजा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेता का मोबाइल काफी समय से बंद आ रहा है .
आगामी लोकसभा चुनाव (lok sabha Election) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग (ईसी) की पूर्ण पीठ ने सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.आयोग के अधिकारी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए सरकारी अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे.मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की पीठ रविवार को कोलकाता पहुंची थी. पीठ में निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल शामिल हैं. एक अधिकारी ने कहा, ''निर्वाचन आयोग की टीम ने सोमवार सुबह 10 बजे से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें शुरू कीं थी. राजनीतिक दलों के साथ बैठकों के बाद आयोग की टीम जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेगी.
तापस रॉय से मिलने पहुंचे ब्रात्य व कुणाल घोष
तृणमूल विधायक तापस रॉय के दलबदल की अटकलों के बीच बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु और कुणाल घोष विधायक से मिलने उनके आवास पहुंचे.