Parenting Tips: बच्चों का मन चंचलता से भरा हुआ होता है जिसका असर उनके पढ़ाई पर भी पड़ता हैं. वे कुछ देर के लिए पढ़ाई करते हैं फिर किसी दूसरे काम में उनका ध्यान भटक जाता हैं. ऐसे में बच्चों के माता-पिता उनके पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित हो जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे 8 ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप अपने बच्चों को कम से कम रोजाना 2-3 घंटों तक पढ़ने के लिए मोटिवेट कर सकते हैं. बच्चों के पढ़ाई के लिए एक टाइम टेबल बनायें जिसके अनुसार वो सही समय पर रोजाना पढ़ने बैठ जायें. टाइम टेबल में हर सब्जेक्ट को पढ़ने के लिए एक निर्धारित समय लिखें जिसकी मदद से वो हर सब्जेक्ट को बराबर का समय दें सकें. बच्चे जितनी शांत वाली जगह पढ़ाई करेंगे उतना ही उनका पढ़ाई में ध्यान लगा रहेगा. कोशिश करें कि पढ़ाई करनी वाली जगह के आसपास किसी भी तरह का शोर न हो. अक्सर बच्चें अपने सारे सब्जेक्ट के होमवर्क्स को देख कर घबरा जाते हैं जिस वजह से वो कुछ सब्जेक्ट के होमवर्क्स को बन लेते हैं और कुछ के नहीं. ऐसे में आप उनके टास्क को छोटे-छोटे हिस्सों में डिवाइड कर दें जिस से वो थोड़ी-थोड़ी देर में उसे कंप्लीट कर सकें. ऐसा होने से उनका स्ट्रेस भी कम हो जाएगा और होमवर्क्स भी समय पर कंप्लीट हो जाएंगे.
Advertisement
Parenting Tips: इस तरह बच्चों में डालें पढ़ाई करने की आदत
Parenting Tips: अक्सर बच्चों में देखा जाता हैं कि पढ़ाई ठीक से नहीं करते हैं जिस वजह से उन्हें पढ़ाई में मन नहीं लगता हैं. ऐसे में अगर आपके बच्चे भी सही तरीके से पढ़ाई नहीं करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काफी काम आएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement