पश्चिम बंगाल : कलकत्ता एयरपोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. कल से यानि की मंगलवार से शनिवार तक दोपहर की उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसका कारण है कि बारासात मेट्रो लाइन पर ड्रोन सर्वे किया जाएगा. इसलिए उस निश्चित समय पर उड़ानें बंद कर दी जाएंगी. सूत्रों के मुताबिक हवाईअड्डों के आसपास के इलाकों में ड्रोन उड़ाने पर विशेष प्रतिबंध हैं, लेकिन मेट्रो के काम की प्रगति जानने के लिए ड्रोन सर्वे भी बेहद जरूरी है. उसी दृष्टि से ड्रोन सर्वे किया जाएगा. हालांकि, यह स्टडी एयरपोर्ट के नजदीक होने की वजह से इस बार फ्लाइट ऑपरेशंस पर कुछ पाबंदियां लगाई जाएंगी.
ड्रोन सर्वे नोआपाड़ा-बारासात लाइन पर किया जाएगा
यह ड्रोन सर्वे नोआपाड़ा-बारासात लाइन पर किया जाएगा. यह मेट्रो का काम न्यू बैरकपुर से बारासात के बीच चल रहा है और उस मार्ग का सर्वेक्षण ड्रोन से किया जाएगा. यह सर्वे दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे के बीच किया जाएगा. यह सर्वे 4 मार्च से 9 मार्च तक किया जा रहा है. सुरक्षा के तहत यह कदम उठाये गये हैं और उस दृष्टिकोण से दिन के उस विशिष्ट समय पर हवाई यातायात निलंबित कर दिया गया है.
West Bengal : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल करेंगे कल्याणी एम्स का वर्चुअली उद्घाटन
सुरक्षा के तहत उठाये गये हैं कदम
दरअसल न्यू बैरकपुर और मध्यमग्राम के बीच कई विमान उड़ान भरती हैं. इसलिए फिलहाल विमानों की उड़ान स्थगित करने का फैसला लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, विभिन्न एयरलाइंस से बात करने के बाद ही दिन के उस खास समय पर उड़ान संचालन को निलंबित किया जा रहा है. कम विमान प्रभावित हो इसीलिए दिन का वह विशेष समय चुना गया है. बताया गया है कि सुरक्षा के लिहाज से ऐसा किया जा रहा है. कल से यह ड्रोन परीक्षण किया जाएगा.
पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी से कर सकती है मुलाकात