13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Recruitment 2024: बिहार में हो रही है शिक्षकों के पद पर बंपर नियुक्ति, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया

BPSC Head Teacher Recruitment 2024: बिहार में हो रही है शिक्षकों के पद पर बंपर नियुक्ति, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया बिहार सरकार के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के कुल 40,2479 प्रधान शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है. आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर 11 मार्च से अप्लाई कर सकते हैं.

BPSC Head Teacher Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विज्ञापन के तहत बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के तहत प्रधान शिक्षक के पद पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 11 मार्च से 2 अप्रैल, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. आपको बता दें बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्रधान शिक्षकों के 40247 पदों पर भर्ती करने जा रहा है.

BPSC Head Teacher Recruitment 2024: आवेदक की योग्यता


शिक्षक भारत का नागरिक और बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए. इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर हो. साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 5% की छूट दी जाएगी. इन सब के अतिरिक्त अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड, बीए.एड या बीएससी.ऐड उत्तीर्ण होना चाहिए.

BPSC Head Teacher Recruitment 2024: सैलरी

प्रधान शिक्षकों की प्रारंभिक वेतन 30,500 रुपए होगी. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के समय वेतन बढ़ाया जा सकता है.

BPSC Head Teacher Recruitment 2024: जानें एक्जाम पैटर्न


उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर चुना जाएगा देनी होगी. इंटरव्यू नहीं होगा. प्रश्न पत्र दो भागों में बंटा होगा. पहले और दूसरे भाग में 75-75 सवाल होंगे. पूरा पेपर करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा. लिखित परीक्षा में प्राथमिक गणित एवं मानसिक योग्यता, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खबरों के सवाल, भूगोल और भारतीय राजनीति से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.


परीक्षा में MCQ सवाल पूछे जाएंगे. हर सवाल 1 अंक का होगा. गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है. परीक्षा के बाद पुनर्मूल्यांकन का भी कोई प्रावधान नहीं है. सिलेब्स और परीक्षा की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है.

कौन आवेदन कर सकता है?

जिन शिक्षकों के पास सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कम से कम 8 सालों का पढ़ाने का अनुभव हो, वह इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा में अनुशासनिक कार्रवाई वाले शिक्षक शामिल नहीं होंगे. वो शिक्षक भी शामिल नहीं होंगे जिनका प्रमोशन हो चुका है. दिनांक 01.08.2024 को उम्मीदवार की उम्र 58 साल या उससे कम होनी चाहिए.

BPSC Head Teacher Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई


सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें.
अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें