इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पिछली बार की चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) मैदान पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी अब केवल आईपीएल में ही खेलते नजर आते हैं. पिछली बार उन्होंने अपनी टीम के लिए पांचवीं ट्रॉफी जीती. पिछले सीजन में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी अगले सीजन में नजर नहीं आएंगे और वह संन्यास लेने वाले हैं. हालांकि जीत के बाद धोनी ने इन अफवाहों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह अगले सीजन के लिए भी तैयार हैं. अब धोनी का एक सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
MS Dhoni ने शेयर किया पोस्ट
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा कि नये सीजन में वह नये रोल में नजर आयेंगे. अब सवाल यह है कि धोनी का नया रोज 2024 सीजन में दिखेगा या उसके बाद वाले सीजन में. उन्होंने अपनी पोस्ट में इसका खुलासा नहीं किया और इंतजार करने को कहा है. आईपीएल 2023 के बाद एमएस धोनी के घुटने की सर्जरी हुई थी. हाल ही में आईपीएल 2024 के लिए उनकी ट्रेनिंग के वीडियो वायरल हुए थे.
MS Dhoni के बारे में अटकलें तेज
जैसे ही एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि उनकी ‘नई भूमिका’ होगी यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई. इस पोस्ट के बाद अटकलें शुरू हो गईं कि एमएस धोनी सीएसके के कोच बन सकते हैं या मेंटोर. पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा कि उम्मीद है कि आप इस सीजन में कोचिंग करेंगे. एक दूसरे ने कहा कि नई ‘भूमिका का मतलब? क्या आप मेंटर के रूप में भी काम करेंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप जरूर संन्यास लेने वाले हैं और नये कप्तान की घोषणा करेंगे.
MS Dhoni : शनिवार से शुरू हुआ सीएसके का कैंप
चेन्नई सुपर किंग्स का प्री-सीजन कैंप शनिवार को शुरू हुआ. तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने जमकर गेंदबाजी की. सबकी नजरें 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल सीजन पर टिकी हैं. तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि शुक्रवार को कुछ खिलाड़ी पहुंचे हैं और आने वाले दिनों में और खिलाड़ियों के आने की उम्मीद है. शुक्रवार को सिमरजीत सिंह (तेज गेंदबाज), राजवर्धन हंगरगेकर (ऑलराउंडर), मुकेश चौधरी (तेज गेंदबाज), प्रशांत सोलंकी (स्पिनर), अजय मंडल (ऑल-राउंडर) और दीपक चाहर (सीमर) कैंप से जुड़े.
MS Dhoni से ध्रुव जुरेल की तुलना पर भड़के सौरव गांगुली, पूर्व कप्तान की तारीफ में कह दी बड़ी बात: MS Dhoni आईपीएल के नये सीजन में नये रोल में आएंगे नजर, सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की बेचैनीदीपक चाहर पर होंगी निगाहें
दीपक चाहर ने पिछले दिसंबर के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने अपने पिता की बीमारी के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे को छोड़ने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज को बीच में ही छोड़ दिया था. उन्होंने पिछले महीने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में प्रशिक्षण के दौरान खुद को पूरी तरह से फिट घोषित किया था. चोटिल तेज गेंदबाज जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी पर नजर गड़ाए हुए हैं.
MS Dhoni जल्द शामिल होंगे कैंप में
फैंस के पसंदीदा और टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के आगमन की अभी पुष्टि नहीं हुई. पिछले दिनों धोनी मुकेश अंबानी के बेटे की प्री वेडिंग पार्टी में देखे गए थे. शुक्रवार को जामनगर में वह अपनी पत्नी साक्षी और अपने दोस्त ड्वेन ब्रावो के साथ डांडिया खेलते नजर आए थे. सीएसके अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ करेगी. विराट कोहली और एमएस धोनी की टक्कर देखने लायक होगी.