15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Day 2024: महिलाओं को करोड़पति बना सकती है ये योजनाएं, जानें कहां और कैसे करें निवेश

Women's Day 2024: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सबसे जरूरी है कि उन्हें आर्थिक रुप से आजाद करना. इसके लिए जरूरी है कि हम सही जगह और सही तरीके से निवेश करें.

Women’s Day 2024: पूरी दुनिया में आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का आयोजन महिलाओं के जागरुक और सशक्त बनाने के लिए किया जाता है. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सबसे जरूरी है कि उन्हें आर्थिक रुप से आजाद करना. आर्थिक रुप से आजाद होने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि हम सही जगह और सही तरीके से निवेश करें. कई बार हम लंबे समय तक निवेश करते हैं. मगर, जरूरत के वक्त हमारे हाथ में कुछ भी नहीं रहता है. ऐसे में हम आपको कुछ योजनाओं के बारे में जानकारी दे हैं. इसमें निवेश करके आप तय समय में बेहतरीन रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.

Read Also: इस छोटू स्टॉक ने मचा दिया धमाल, निवेशकों को दिया 393% का बंपर रिटर्न

पब्लिक प्रोविडेंट फंड

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अगर आप नौकरी पेशा हैं तो आपको अपना पीपीएफ खाता जरुर खुलवाना चाहिए. यह एक सरकारी बचत योजना है जो भारतीय नागरिकों को उनके भविष्य के लिए निवेश करने का अवसर प्रदान करती है. इसमें आप साल में 500 रुपये लेकर 1.5 लाख रुपये तक साल में जमा कर सकते हैं. वर्तमान में सरकार के द्वारा इसमें जमा राशि पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. अच्छी बात ये है कि इसमें जमा राशि पर आपको आयकर की धारा 80सी के तहत टैक्स में छूट भी मिलेगी. ये खाता आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं. इसमें 15 सालों के लिए निवेश करना होता है. जिसे आप पांच साल और बढ़ा सकते हैं.

नेशनल पेंशन सिस्टम

केंद्र सरकार की ये बेहतरीन योजनाओं में नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को शामिल किया जाता है. ये एक पेंशन प्लान है. NPS का लाभ किसी भी सेवा, व्यावसायिक या व्यापारिक गतिविधियों शामिल नागरिक ले सकता है. NPS के अंतर्गत, निवेशक और सरकार दोनों की भागीदारी होती है। निवेशक स्वयं निवेश के लिए निधि चुन सकते हैं और निवेश विकल्पों का चयन कर सकते हैं. इसमें आप अधिकतम 2.5 लाख साल का निवेश कर सकते हैं. NPS में तीन प्रकार के विकल्प होते हैं – ईंटरप्राइज नेशनल पेंशन स्कीम (Tier-I), ईंटरप्राइज नेशनल पेंशन स्कीम (Tier-II), और स्वच्छंदता नेशनल पेंशन स्कीम (Atal Pension Yojana – APY). इसमें भी निवेश पर टैक्स में छूट प्राप्त होती है.

जीवन बीमा

भारत में जीवन बीमा केवल एक इंश्योरेंस नहीं है. बल्कि, एक बेहतर निवेश विकल्प भी है. महिलाओं के जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए कई बीमा पॉलिसी बेहतरीन विकल्प दे रहीं है. भारतीय जीवन बीमा निगम भी महिलाओं की जरूरतों के हिसाब से समय-समय पर कई स्कीम्स लॉन्च करता रहता है. इसमें निवेश करके आप बेहतरीन रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही, आप हेल्थ इंश्योरेंस भी ले सकतीं हैं जो आपको बीमारी के वक्त वित्तीय बोझ से बचाएगा. इसमें आप आपने परिवार के सदस्यों को भी एड कर सकते हैं.

एफडी

बैंक में फिस्कड डिपॉजिट अपनी गाढ़ी कमाई को सुरक्षित निवेश करने का सबसे बेहतरीन विकल्प है. बैंक एफडी के लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2 करोड़ 42 लाख कुल एफडी में करीब 103 ट्रिलियन (करीब 103 लाख करोड़ रुपये) की रकम जमा है. अगल-अलग बैंकों के द्वारा एफडी पर बेहतरीन ब्याज दिया जा रहा है. इसके आप ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें