Laapataa Ladies OTT Release: किरण राव की ओर से निर्देशित और आमिर खान द्वारा निर्मित कॉमेडी फिल्म “लापता लेडीज” 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म न केवल मनोरंजन करने का वादा करती है, बल्कि एक गहरा संदेश भी देती है.
फिल्म में रवि किशन के साथ प्रतिभा रत्न, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव अहम भूमिका में हैं. यह बिप्लब गोस्वामी की एक पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है.
इसका निर्माण किरण राव, आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने किया है. स्नेहा देसाई ने स्क्रिप्ट और डायलॉग लिखे हैं. लापता लेडीज की कहानी को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी ढेर सारा प्यार मिला है.
किरण राव की लापता लेडीज कब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी. इसको लेकर ओटीटी डिटेल्स सामने आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
हालांकि लापता लेडीज की ओटीटी रिलीज की तारीख को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. परंपरागत रूप से, फिल्म की स्ट्रीमिंग शुरुआत उसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर निर्भर करती है.
निर्मल प्रदेश नामक एक काल्पनिक राज्य में स्थापित, लापता लेडीज दो दुल्हनों फूल और पुष्पा की कहानी है, जो गलती से एक ट्रेन में बदल जाती हैं. एक को दूल्हा अपने साथ घर ले जाता है, जबकि दूसरे को रेलवे स्टेशन पर फंसा छोड़ दिया जाता है.
इसे जियो स्टूडियोज की ओर से प्रस्तुत किया गया है और आमिर खान प्रोडक्शंस और किरण राव की किंडलिंग प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया गया है.
हाल ही में लेखिका स्नेहा देसाई ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से फिल्म के बारे में बात की. उन्होंने कहा था, “हम लोगों में अच्छाई का जश्न मनाना चाहते थे. इसलिए, भले ही फिल्म में काफी नारीवादी संदेश शामिल है, हमने पुरुषों की आलोचना नहीं की है, क्योंकि पुरुष पात्र बहुत अच्छे हैं.”
Read Also- Laapataa Ladies Box Office Collection Day 1: किरण राव की फिल्म ने टिकट विंडो पर कमाए इतने करोड़