15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में

West Bengal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को कोलकाता मेट्रो के हावड़ा-एस्प्लेनेड लाइन का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि यह भारत की पहली मेट्रो परिवहन परियोजना है जिसमें नदी के अंदर सुरंग बनाई गई है. नदी पार करने की लंबाई 520 मीटर है और प्रत्येक सुरंग का आंतरिक व्यास 5.55 मीटर है.

West Bengal :देशभर के लोगों को लंबे समय से हावड़ा और कोलकाता को जोड़ने वाली देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो के उद्घाटन का इंतजार था. अब लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेट्रो का उद्घाटन करने जा रहे हैं. नदी के अंदर कैसे चलेगी मेट्रो इससे जुड़ी कुछ तस्वीरों को देखते हैं…

Metro 11111111 11
West bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में 9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को कोलकाता मेट्रो के हावड़ा-एस्प्लेनेड लाइन का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि यह भारत की पहली मेट्रो परिवहन परियोजना है जिसमें नदी के अंदर सुरंग बनाई गई है.

Metro 11111111 1
West bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में 10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को कोलकाता मेट्रो के हावड़ा-एस्प्लेनेड लाइन का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि यह भारत की पहली मेट्रो परिवहन परियोजना है जिसमें नदी के अंदर सुरंग बनाई गई है.

Metro 11111111
West bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में 11

बता दें कि हावड़ा मेट्रो स्टेशन से हुगली नदी पार करने में मेट्रो ट्रेन को एक मिनट से भी कम समय लगेगा और यह लोगों के लिए खास अनुभव रहेगा.

Metro 111111
West bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में 12

एक बार यह रूट शुरू हो जाएगा तो हावड़ा देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन होगा.

Metro 11111
West bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में 13

फिलहाल कोलकाता में ग्रीन लाइन पर मेट्रो सेक्टर V और फूलबागान के बीच 6.97 किमी की छोटी दूरी तय करती है.

Metro 1111
West bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में 14

हालांकि, उद्घाटन के बाद हुगली नदी के नीचे, सेक्टर V से हावड़ा तक की दूरी मेट्रो द्वारा केवल 27 मिनट में तय की जा सकेगी.

Metro 11
West bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में 15

यह अंडरवॉटर मेट्रो हावड़ा और कोलकाता को आपस में जोड़ेगा. इसमें कुल छह स्टेशन हैं, जिनमें से तीन अंडरग्राउंड हैं.

Metro 3
West bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में 16

कोलकाता मेट्रो का हावड़ा मैदान-इस्प्लेनेड सेक्शन बेहद खास है, क्योंकि यह भारत का पहला अंडरवॉटर टनल है जो नदी के अंदर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें