19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप से जुड़े, अब आईपीएल 2024 में मचाएंगे धमाल

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान करोड़ों दिलों पर राज करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान करोड़ों दिलों पर राज करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं. खुद सीएसके ने इसकी पुष्टि की है. डिफेंडिंग चैंपियन ने अपने सोशल मीडिया पर एमएस धोनी को एक कार से बाहर निकलते हुए तस्वीर पोस्ट की है. धोनी ने पिछले ही सीजन में अपनी टीम को रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल का खिताब दिलाया था. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह सीजन एक खिलाड़ी के तौर पर धोनी का आखिरी सीजन होगा. पिछले साल ही ऐसी अफवाह थी कि धोनी सीजन के अंत में संन्यास का ऐलान कर देंग. लेकिन उन्होंने ट्रॉफी जीतने के बाद कहा कि वह आगे भी खेल जारी रखेंगे.

MS Dhoni: चोट में पूरा सीजन खेलते रहे धोनी

42 साल के एमएस धोनी को पिछले सीजन में ज्यादातर पारी के अंत में बल्लेबाजी करते देखा गया. बाद में पता चला कि एक चोट के साथ वह पूरे आईपीएल में अपनी टीम की कप्तानी कर रहे थे. क्योंकि खिताब जीतने के बाद धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी कराई थी. सीएसके ने अपना प्री-सीजन ट्रेनिंग कैंप शनिवार को शुरू किया और सीएसके खिलाड़ियों का पहला बैच एक दिन पहले यहां पहुंच चुका था. लेकिन धोनी नहीं पहुंचे थे.

Also Read: MS Dhoni के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ा दी फैंस की बेचैनी, VIDEO

MS Dhoni: धोनी का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल

उस दिन तक आने वाले खिलाड़ियों में मुख्य नाम दीपक चाहर, रुतुराज गायकवाड़, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, शेख रशीद और निशांत सिंधु के हैं. सीएसके अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करेगी. आईपीएल शुरू होने से कुछ ही दिन पहले धोनी ने अपने फैंस को एक और सरप्राइज दिया, जब उन्होंने एक छोटे से सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि नये सीजन में नये रोल में नजर आएंगे.

MS Dhoni: धोनी का फैन फॉलोइंग रिकॉर्ड

हालांकि अब तक यह गुत्थी सुलक्षी नहीं है. लेकिन अब जब धोनी कैंप से जुड़ गए हैं तो ऐसा माना जा रहा है कि वह इस सीजन में जरूर एक खिलाड़ी के तौर पर दिखेंगे. धोनी ने अपने पोस्ट में इस बात का उल्लेख नहीं किया था कि वह नया सीजन किस साल आएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी अब केवल आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग ऐसी है कि उनकी टीम जिस भी शहर में खेलने जाती है वहां का स्टेडियम पीले रंग में रंग जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें