22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, पांच दिनों में दूसरी बार बिहार आए प्रधानमंत्री

पीएम मोदी एकबार फिर आज बिहार का रहे हैं. बिहार को पीएम मोदी क्या खास तोहफा देंगे और बेतिया का क्या कार्यक्रम है. जानिए..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार आए. पीएम मोदी बुधवार को बेतिया आए. यहां हवाई अड्डा मैदान परिसर से 12800 करोड़ की योजनाओं की सौगात उन्होंने दी. जबकि यहीं से जनसभा को भी संबोधित पीएम ने किया. जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री दोपहर 3.15 बजे पीएम हेलीकॉप्टर से बेतिया आने वााले थे. हालांकि तय कार्यक्रम से देर पीएम पहुंचे और लोगों से इसके लिए माफी मांगा. उन्होंने कोलकाता में हुई देरी का जिक्र किया. जानकारी के अनुसार मंच पर राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर, कई केंद्रीय मंत्री समेत डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विदेश दौरे पर जाने वाले हैं. जिस वजह से पीएम के साथ कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे.

किसानों के लिए क्या होगा खास सौगात?

प्रधानमंत्री ने बेतिया में 12800 करोड़ की योजनाओं की शुरूआत की. इसमें 132 करोड़ से सुगौली व लौरिया चीनी मिल में मक्का से इथेनॉल उत्पादन की शुरूआत हुई. इसका सर्वाधिक फायदा मक्का किसानों को मिलेगा. वहीं 5700 करोड़ से बेतिया-पटना एनएच का शिलान्यास हुआ. जबकि गौनाहा-नरकटियागंज रेल की भी शुरूआत की गयी. इसके साथ ही बेतिया-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण के पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण व वाल्मीकिनगर-गोरखपुर दोहरीकरण का शिलान्यास यहीं से हुआ.

बेतिया को मिलेगा तीन बड़ा सौगात..

प्रधानमंत्री ने बेतिया शहर को भी तीन बड़े सौगात दिया. इसमें बेतिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित करने, सिटी गैस पाइप आपूर्ति योजना का शुरूआत व बेतिया को एक फोरलेन बाइपास शामिल है. जबकि रक्सौल-जोगबनी के लिए नई ट्रेन को यही से झंडी दिखाई गयी. शाम पांच बजे पीएम यहां से गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए.

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास…

  • गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर रेल खंड के दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य
  • बेतिया रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास
  • एनएच 139डब्ल्यू के गंगा नदी पर पटना में दीधा सोनपुर रेल सह सड़क पुल के समानांतर पश्चिम में 6 लेन ब्रिज
  • एनएच 139 डब्ल्यू का फोरलेन बकरपुर हॉट-मानीकपुर खंड
  • पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान व देवरिया में शहरी गैस वितरण परियोजना
  • एचपीसीएल की सुगौली और लौरिया चीनी मिल के अनाज आधारित परियोजना

इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन

  • गौनाहा-नरकटियागंज आमान परिवर्तित रेल खंड
  • बेतिया-छावनी ओवरब्रिज का लौरिया भाग
  • पिपराकोठी-रक्सौल एनएच
  • मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन
  • बापूधाम मोतिहारी पिपरहां रेलखंड दोहरीकरण
  • मोतिहारी एलपीजी प्लांट व पाइप लाइन टर्मिनल
  • रक्सौल-जोगबनी व गौनाहा-नरकटियागंज नई ट्रेन सेवा

प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • 2.45 बजे: कुशीनगर एयरपोर्ट से प्रस्थान
  • 3.15 बजे: बेतिया हेलीपैड आगमन
  • 3.25 बजे: मंच पर आगमन
  • 3.45 बजे तक: योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
  • 4.50 बजे तक: जनसभा संबोधित
  • 5.00 बजे: बेतिया से प्रस्थान
  • 5.45 बजे: गोरखपुर एयरपोर्ट पर आगमन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें