IPL 2024: भारतीय टीम के पूर्व सफल कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के वर्तमान कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं. खुद सीएसके ने इसकी पुष्टि की है. डिफेंडिंग चैंपियन ने अपने सोशल मीडिया पर एमएस धोनी को एक कार से बाहर निकलते हुए तस्वीर पोस्ट की है. धोनी ने पिछले ही सीजन में अपनी टीम को रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल का खिताब दिलाया था. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह सीजन एक खिलाड़ी के तौर पर धोनी का आखिरी सीजन होगा. पिछले साल ही ऐसी अफवाह थी कि धोनी सीजन के अंत में संन्यास का ऐलान कर देंगे. लेकिन उन्होंने ट्रॉफी जीतने के बाद कहा कि वह आगे भी खेल जारी रखेंगे. वहीं अब धोनी का एक और वीडियो ट्विटर पर काफी तेजी से ट्रेड कर रहा है. जिसमें धोनी एक नीले रंग के कार से उतर के होटल के अंदर जा रहे हैं. बता दें, ये कार होटल की है. जो धोनी को होटल तक लाने के लिए गई थी. एमएस धोनी चेन्नई के ‘The Leela Palace’ में ठहरे हुए हैं. धोनी कार से उतर के होटल के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं.
IPL 2024: टीम को था MS Dhoni का इंतजार
चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ी पहले से ही चेन्नई पहुंच गए थे और आईपीएल 2024 को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी थी. टीम के कप्तान एमएस धोनी के आगमन की अभी पुष्टि नहीं हुई थी. टीम को अपने कप्तान के आगमन का इंतजार था. आगामी लोकसभा चुनाव के चलते बीसीसीआई ने शुरुआती 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किया था. शुरुआती 17 दिनों की अवधि के दौरान 21 मैच होंगे. ये 21 मैच 10 शहरों में खेले जाएंगे. इस शेड्यूल की खास बात यह है कि ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने शुरुआती घरेलू मुकाबले वाइजैग (विशाखापत्तनम) में ही खेलेगी. वहीं बाकी टीमों के घरेलू मैच उनके होम ग्राउंड पर होने वाले हैं.
IPL 2024: आगे भी खेलते रहेंगे MS Dhoni
कई विशेषज्ञों के साथ-साथ प्रशंसकों का भी कहना है कि आईपीएल 2024 एमएस धोनी के लिए अंतिम सीजन हो सकता है. जबकि धोनी ने अपने भविष्य के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है. उनके बचपन के दोस्त परमजीत सिंह ने उनके खेल करियर के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने वनक्रिकेट से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह उनका (धोनी का) आखिरी सीजन होगा. वह अभी भी फिट हैं. मुझे लगता है कि वह एक या दो सीजन और खेलेंगे. इसका कारण यह है कि वह फिट हैं.
IPL 2024: MS Dhoni ने शेयर किया पोस्ट
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा कि नये सीजन में वह नये रोल में नजर आयेंगे. अब सवाल यह है कि धोनी का नया रोज 2024 सीजन में दिखेगा या उसके बाद वाले सीजन में. उन्होंने अपनी पोस्ट में इसका खुलासा नहीं किया और इंतजार करने को कहा है. आईपीएल 2023 के बाद एमएस धोनी के घुटने की सर्जरी हुई थी. हाल ही में आईपीएल 2024 के लिए उनकी ट्रेनिंग के वीडियो वायरल हुए थे.
शनिवार से शुरू हुआ सीएसके का कैंप
चेन्नई सुपर किंग्स का प्री-सीजन कैंप शनिवार को शुरू हुआ. तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने जमकर गेंदबाजी की. सबकी नजरें 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल सीजन पर टिकी हैं. तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि शुक्रवार को कुछ खिलाड़ी पहुंचे हैं और आने वाले दिनों में और खिलाड़ियों के आने की उम्मीद है. शुक्रवार को सिमरजीत सिंह (तेज गेंदबाज), राजवर्धन हंगरगेकर (ऑलराउंडर), मुकेश चौधरी (तेज गेंदबाज), प्रशांत सोलंकी (स्पिनर), अजय मंडल (ऑल-राउंडर) और दीपक चाहर (सीमर) कैंप से जुड़े.
सीएसके की पूरी टीम
एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली.
चेन्नई ने जीती है पांच आईपीएल ट्रॉफी
चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक पांच आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा मुंबई ने भी पांच बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने साल (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) में आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया था. वहीं मुंबई इंडियंस ने साल (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) में ट्रॉफी को अपने नाम किया था.
इन टीमों ने जीता आईपीएल का खिताब
- 2008 विजेता: राजस्थान रॉयल्स
- 2009 विजेता: डेक्कन चार्जर्स
- 2010 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स
- 2011 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स
- 2012 विजेता: कोलकाता नाइट राइडर्स
- 2013 विजेता: मुंबई इंडियंस
- 2014 विजेता: कोलकाता नाइट राइडर्स
- 2015 विजेता: मुंबई इंडियंस
- 2016 विजेता: सनराइज़र्स हैदराबाद
- 2017 विजेता: मुंबई इंडियंस
- 2018 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स
- 2019 विजेता: मुंबई इंडियंस
- 2020 विजेता: मुंबई इंडियंस
- 2021 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स
- 2022 विजेता: गुजरात टाइटन्स
- 2023 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल
- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 22 मार्च, चेन्नई, रात 8.00 बजे
- पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 23 मार्च, मोहाली, दोपहर 3.30 बजे
- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 23 मार्च, कोलकाता, शाम 7.30 बजे
- राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 24 मार्च, जयपुर, दोपहर 3.30 बजे
- गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस, 24 मार्च, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स, 25 मार्च, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 26 मार्च, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, 27 मार्च, हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
- राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 28 मार्च, जयपुर, शाम 7.30 बजे
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 29 मार्च, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, 30 मार्च, लखनऊ, शाम 7.30 बजे
- गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 31 मार्च, अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे
- दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 31 मार्च, वाइजैग, शाम 7.30 बजे
- मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, 1 अप्रैल, मुंबई, शाम 7.30 बजे
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2 अप्रैल, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
- दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 3 अप्रैल, वाइजैग, शाम 7.30 बजे
- गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स, 4 अप्रैल, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 5 अप्रैल, हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
- राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 6 अप्रैल, जयपुर, शाम 7.30 बजे
- मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 7 अप्रैल, मुंबई, दोपहर 3.30 बजे
- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 7 अप्रैल, लखनऊ, शाम 7.30 बजे