11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बांका में जमीन के अंदर छिपाए गए थे हथियार व विस्फोटक, नक्सल क्षेत्र में छापेमारी के दौरान किए गए बरामद

बिहार के बांका में जंगली इलाके में छापेमारी के दौरान जमीन के अंदर गड़े हथियार व विस्फोटक बरामद किए गए.

बांका के कटोरिया अंतर्गत नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के जंगली इलाके में जमीन के अंदर गड़े विस्फोटक व हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस को छापेमारी व सर्च अभियान के दौरान एक देशी मास्केट व एक देशी पिस्तौल सहित करीब पांच सौ ग्राम विस्फोटक पदार्थ यानि अमोनियम नाइट्रेट बरामद करने में सफलता मिली है.

जमीन के अंदर गड़े मिले हथियार व विस्फोटक

बांका के पिलुआ जंगल क्षेत्र के सलैया गांव के समीप जमीन में करीब डेढ़ फीट नीचे प्लास्टिक में लपेट कर हथियार व विस्फोटक सामग्रियों को छिपाकर रखा गया था. आनंदपुर ओपी परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसबी के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में दो अवैध हथियार व विस्फोटक सामग्रियों की बरामदगी हुई है.

गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई

बताया गया कि इसके बारे में गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके सत्यापन व छापेमारी के क्रम में मेटल डिटेक्टर से जांच के दौरान उक्त सफलता मिली है. बताया गया कि जंगल में हथियार छिपाकर रखने वालों की जांच-पड़ताल की जा रही है. सूचना संकलित करते हुए अनुसंधान जारी है. इस मामले में शीघ्र ही गिरफ्तारी भी होगी.

कार्रवाई में शामिल रहे ये कर्मी..

इस कार्रवाई में एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, बेलहर स्थित एसएसबी कैंप के इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, आनंदपुर ओपीध्यक्ष बिपीन कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अमन कुमार, अवर निरीक्षक जनार्दन दूबे, अशोक कुमार, एसएसबी के एएसआइ राकेश कुमार, संजीव कुमार, हवलदार सोना कुमार सिंह, कांस्टेबल अजीत कुमार, दुष्यंत कुमार आदि शामिल थे.

चुनाव की तैयारी में जुटी पुलिस प्रशासन..

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव की अब तक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन प्रशासनिक तैयारी जोर शोर से चल रही है. इसी क्रम में पिछले दिनों सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कई गांवों में फ्लैग मार्च भी किया. इस दौरान आमलोगों से भयमुक्त माहौल में मतदान करने में बढ़ चढ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील किया गया. शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर कई जगहों पर चेक पोस्ट बनायी गयी है. गांव में फ्लैग मार्च निकालकर आम लोगो से शांती व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें