12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nothing Phone 2a Review: 20 हजार से सस्ता नथिंग फोन महंगे स्मार्टफोन को टक्कर दे पाएगा?

Nothing Phone 2a Review: नथिंग फोन 2ए कंपनी की तीसरी पेशकश है. बीस से तीस हजार रुपये के बजट में आये इस फोन में महंगे स्मार्टफोन्स वाले कई फीचर्स हैं. आइए जानें-

Nothing Phone 2a Review: नथिंग ने अपना सबसे अफॉर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. नथिंग फोन 2ए कंपनी लेटेस्ट फोन है. इसमें डुअल-सिम सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, फेस अनलॉक, IP54 सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

Nothing Phone 2a के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले की बात करें, तो नथिंग फोन 2ए में 6.7 इंच स्क्रीन मिली है. इसका रेजॉल्यूशन 2412×1084 पिक्सल है. फुल-एचडी+ OLED फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले मिलती है. स्क्रीन का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज है और यह HDR10+ सपोर्ट करता है. डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्ट करता है. Nothing Phone 2a: मोस्ट अवेटेड फोन हुआ लॉन्च, कीमत जान झूम उठेंगे आप

नथिंग फोन 2ए में अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है. साथ ही, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग और एक्शन मोड सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में अपर्चर एफ2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है.

नथिंग के किफायती फोन में रैम, स्टोरेज और प्रॉसेसर भी तगड़ा है. नथिंग के इस फोन को 2.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट के साथ बाजार में उतारा गया है. यह 4nm प्रॉसेसर पर बेस्ड है. ग्राफिक्स के लिए Mali-G610 MC4 GPU दिया गया है. नथिंग फोन 2ए में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं. Nothing Phone 2a स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Nothing OS 2.5 पर रन करता है. Realme 12 5G Series की हो गई एंट्री, नये 5G Smartphone के फीचर्स जानें

नथिंग फोन 2ए में कनेक्टविटी के लिए 5जी, डुअल 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. नथिंग के इस किफायती स्मार्टफोन का वजन 190 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 161.74x 76.32x 8.55mm है.

Nothing Phone 2a Price and Availability in India

नथिंग फोन 2ए स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम औरव 128 जीबी वाले बेस मॉडल की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. यह फोन 12 मार्च 2024 से एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें