पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ कांकसा बीडीओ और बीएलआरओ कार्यालय का माकपा ने घेराव किया. साथ ही कैडरों ने धरना प्रदर्शन किया. बुधवार को ब्लॉक अंचल से आये हजारों माकपा कैडरों. समर्थकों व आम लोगों ने लाल झंडे के तले हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर कांकसा बीडीओ व बीएलआरओ कार्यालय का घेराव किया. इन लोगों ने मुख्य रूप से सौ दिनों के काम की मनरेगा स्कीम और आवास योजना के तहत भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. इससे पहले कांकसा मोल्लापाड़ा से कैडरों का विशाल जुलूस निकाला गया, जो बीडीओ व बीएलआरओ कार्यालय पहुंचा, जहां प्रतिवाद सभा की गयी. विरोध जुलूस में माकपा के सहायक संगठनों किसान मोर्चा, खेत मजदूर यूनियन, श्रमिक, युवा,छात्र, महिला समेत अन्य संगठनों के सदस्यगण मौजूद थे.
तृणमूल व भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी
राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. आरोप लगाया गया कि मौजूदा राज्य सरकार की शह पर सौ दिनों के काम की मनरेगा और आवास योजना, शिक्षा, राशि आदि में घपला किया गया है. मौके पर माकपा के युवा संगठन डीवाइएफआइ की प्रदेश सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने बीडीओ, बीएलआरओ और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को इंगित कर कहा कि गरीबों व मजलूमों को उनके हक से वंचित नहीं किया जा सकता. जब तक हमें उपयुक्त उत्तर नहीं मिलेगा, तब तक यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल के लिए चलेगा.
राज्य व केंद्र सरकार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल कर रही हैं : मीनाक्षी मुखर्जी
मीनाक्षी ने आगे कहा कि राज्य व केंद्र सरकार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल कर रही हैं, इसे बंद कर गरीबों का अधिकार उन्हें दिया जाना चाहिए. मीनाक्षी ने पूछा – सौ दिनों के काम के रुपये किसे मिल रहे हैं, कौन दे रहा है, कोई नहीं जानता. माकपा की युवा नेता ने कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव में हर बूथ से एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ी जायेगी. मंच पर माकपा नेता वीरेश मंडल, कौस्तुभ चटर्जी, रथीन राय, पंकज राय सरकार आदि नेतागण मौजूद थे. बाद में पूछने पर मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव कैसे हुए हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. लोगों के मताधिकार का हनन किया गया है.