देवघर महाशिवरात्रि के मद्देनजर बिजली विभाग ने शिवबारात के आयोजकों व लोगों के लिए गाइडलाइन जारी कर जरूरी सुझाव दिये गये हैं. विद्युत कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद ने बताया कि इन सबके अलावे विभाग द्वारा शिवरात्रि से पूर्व आवश्यक विद्युत मरम्मत का कार्य जारी है. विद्युत विभाग की तरफ़ से एक ड्यूटी चार्ट भी प्रकाशित की गयी, जिसमें मोबाइल नंबर भी उपलब्ध हैं. सभी की अलग-अलग जगहों पर तैनाती की गयी है.
जरूरी गाइडलाइन-यात्रा में उचित ऊंचाई के ही झंडे व पताका का इस्तेमाल हो, ताकि पोल/तार से दूरी बनी रहे.
-झंडे/पताका में प्रयोग में आने वाले डंडे विद्युत के कुचालक (सुखी लकड़ी, प्लास्टिक) हों. ऐसा सुनिश्चित करना ज़रूरी है.
-यात्रा के दौरान आसपास के ट्रांसफार्मर, तार से दूरी बनाये रखना जरूरी है.
कपड़ा, लकड़ी इत्यादि कोई भी वस्तु ट्रांसफार्मर या ओपन तार पर नहीं फेंकें.सुरक्षा के दृष्टिकोण से भीड़, ऊंचे झंडे , प्रतिमा होने पर यात्रा के निर्धारित अवधि में अल्प समय के लिए उक्त सड़क या क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति विभाग को सूचित कर पूर्व में ही बंद कराई जा सकती है.
– किसी प्रकार की लीकेज करंट की संभावना होने पर तुरंत विभाग को मोबाइल पर सूचित करें.