सिंदरी के रांगामाटी काली मंदिर के पास मीटर जांच करने और कनेक्शन काटने गये कनीय अभियंता व विद्युत कर्मियों को ग्रामीणों ने करीब पांच घंटे तक बंधक बनाये रखा. कनीय अभियंता शशि मुंडा, लाइनमैन व मैनडेज कर्मी मीटर जांच कर रहे थे. बलियापुर पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने इन्हें मुक्त किया. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति ने बताया कि विद्युतकर्मियों को पांच घंटे बंधक बनाने की सूचना मिली है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.जेबीवीएनएल के जेइ शशि मुंडा ने बताया कि रांगामाटी काली मंदिर के समीप मदन मोहन मंडल के घर पर जांच करने गये थे. घर की महिलाओं से मीटर की जानकारी ली गयी. नहीं बताने पर कनेक्शन काटने पर ग्रामीण उग्र हो गये. ग्रामीणों ने मैनडेज कर्मी जयनंदन पटेल सहित अन्य कर्मियों के साथ हाथापाई व गाली-गलौज की. सूचना मिलने पर बलियापुर पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत कराया. ग्रामीणों ने हाइटेंशन तार के नीचे गार्ड वायर लगाने, 20 मार्च से निश्शुल्क स्मार्ट मीटर लगाने तक छापेमारी नहीं करने, एलटी तार घर तक निश्शुल्क लगाने की मांग की. मदन मोहन मंडल के रिश्तेदार ने बिजली बिल दिखाते हुए बताया कि कॉमर्शियल मीटर लगा हुआ है. विभाग द्वारा बिल निकालने के बाद भी छापेमारी करने से लोग उग्र हो गये. बलियापुर थाना के एसआइ सत्येंद्र पासवान ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता कराया गया.
गोमो होकर चलने वाली पूरी-आनंद विहार की बुकिंग शुरू
गोमो स्टेशन होकर चलने वाली पूरी-आनंदविहार साप्ताहिक ट्रेन की बुकिंग बुधवार से शुरू हो गयी है. ट्रेन संख्या 18427 पूरी-आनंदविहार नौ मार्च से हर शनिवार को चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 18428 आनंद विहार-पूरी एक्सप्रेस 10 मार्च से हर रविवार को चलेगी. पूरी से ट्रेन सुबह 4.15 बजे प्रस्थान करेगी. गोमो स्टेशन पर यह ट्रेन शाम 6.05 बजे पहुंचेगी. रविवार की दोपहर 1.10 बजे आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी. 22 कोच के साथ इस ट्रेन को चलाया जायेगा.