22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि : बची हुई सीटों पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा अप्रैल के अंतिम हफ्ते में

कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर परीक्षा के आयोजन के लिए कमेटी बनायी गयी है. जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

रांची : रांची विवि प्रशासन ने वर्ष 2023 में आयोजित पीएचडी नामांकन में बची हुई लगभग 68 प्रतिशत सीटों सहित अन्य नयी सीटों को मिला कर पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2024 लेने का निर्णय लिया है. परीक्षा अप्रैल के अंतिम हफ्ते में होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म आदि भरने का कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा. इस परीक्षा में पीजी सेमेस्टर चार (सत्र 2022-24) के परीक्षार्थी भी शामिल हो सकेंगे. इसका रिजल्ट मई 2024 में निकलने की संभावना है.

कमेटी गठन की अधिसूचना जारी :

कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर परीक्षा के आयोजन के लिए कमेटी बनायी गयी है. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. कमेटी के कन्वेनर परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा बनाये गये हैं. वहीं कमेटी के सदस्य के रूप में डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, कॉमर्स डीन डॉ एके चट्टोराज, ह्यूमैनिटिज डीन डॉ अर्चना दुबे, साइंस डीन डॉ अरुण कुमार व सोशल साइंस डीन डॉ मधुमिता दास को शामिल किया गया है. कमेटी आरक्षण रोस्टर सहित नियमावली का अध्ययन कर आगे की कार्रवाई करेगी.

इधर कुलपति ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 से संबंधित कई अभ्यर्थियों द्वारा की गयी आपत्ति की समीक्षा के लिए भी कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी के कन्वेनर परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा बनाये गये हैं. वहीं कमेटी में डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, साइंस डीन डॉ अरूण कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार -वन डॉ प्रीतम कुमार को सदस्य के रूप में रखा गया है.

जेट भी लेगा पीएचडी प्रवेश परीक्षा

इधर राज्य सरकार ने भी 21 फरवरी को अधिसूचना जारी कर पीएचडी प्रवेश परीक्षा झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) के माध्यम से भी लेने का निर्णय लिया है. ऐसे में विवि के समक्ष तकनीकी समस्या उत्पन्न हो सकती है. राज्यपाल सह कुलाधिपति ने भी यूजीसी रेगुलेशन 2022 के तहत पीएचडी प्रवेश परीक्षा लेने की बात कही है. ऐसे में विवि प्रशासन द्वारा गठित कमेटी पूरे मामले की समीक्षा करेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें