Discount Offers: भारत में कार और मोटरसाइकिलों की खरीद पर ग्राहकों को एक बार फिर बंपर डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है. इसी सिलसिले में जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी सुपर क्रूजर बाइक कावासाकी वल्कन एस पर खरीदारों को भारी छूट देने का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 7.10 लाख वाली इस सुपर क्रूजर बाइक पर 60,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट ‘गुड टाइम्स वाउचर’ के तहत दिया जा रहा है. यह ऑफर 31 मार्च 2024 या स्टॉक खत्म होने तक है. कंपनी की ओर से इस बाइक पर डिस्काउंट दिए जाने के बाद इसकी कीमत अब 6.5 लाख रुपये हो गई है.
Bike Discount Offers: कावासाकी वल्कन एस का इंजन
कावासाकी वल्कन एस बाइक में वल्कन एस निंजा 650 की ही तरह 649 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. इस सुपर क्रूजर बाइक पर यह इंजन 60 बीएचपी का अधिकतम पावर और 62.4 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ वेट मल्टी डिस्क मैनुअल क्लच दिया गया है. इस बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 14 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 235 किलोग्राम है. 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह बाइक 5.83 सेकेंड में तय कर लेती है. यह मोटरसाइकिल केवल एक वेरिएंट एबीएस में आती है.
Also Read: ये कार नहीं…लग्जरी ताजमहल है साहब! Rolls-Royce ने पेश की दो 2 सीटर Drop Tail
Bike Discount Offers: कावासाकी वल्कन एस सस्पेंशन और ब्रेक्स
कावासाकी की इस सुपर क्रूजर बाइक के फ्रंट में 41 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि इसके रियर में ऑफसेट लेडाउन सिंगल शॉक सस्पेंशन (एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ) मिलते हैं. ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर सिंगल डिस्क ब्रेक्स ड्यूल पिस्टन कैलिपर के साथ दिए गए हैं, जबकि रियर में 250 मिलीमीटर सिंगल डिस्क ब्रेक्स सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ मिलते हैं. राइडिंग के लिए इस मोटरसाइकिल में अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन पर 120/70-18 (फ्रंट) और 160/60-आर17 (रियर) टायर चढ़े हुए हैं.
Also Read: AI टेक्नोलॉजी में सेंध लगा रहा था चीनी चोर, अब जाएगा जेल
Bike Discount Offers: कावासाकी वल्कन एस के फीचर्स
कावासाकी वल्कन एस सुपर क्रूजर बाइक में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल फ्यूल गॉज, पास स्विच, गियर इंडिकेटर, अंडर इंजन मफलर, एनालॉग स्टाइल टैकोमीटर और मल्टी पर्पज एलसीडी, ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कावासाकी वल्कन एस बाइक से कम कीमत प्राइस पर आप रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650, रॉयल एनफील्ड सुपर मिटिओर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 चुन सकते हैं.