Fashion Tips: क्या आपने कभी ऐसा महसूस किया है कि जहां एक तरफ आपकी लंबी हाईट की वजह से आपको खेल-कूद में बेहद फायदा होता हो, पर दूसरी तरफ आपकी लंबाई के वजह से आप अपनी पसंदीदा हिल और कपड़े पहनने से कतराती हैं. हालांकि, लंबी और पतली महिलाओं के ऊपर हर तरह के कपड़े बेहद सुंदर लगते है. कभी-कभी स्टाइल और आउटफिट के बारे में ज्यादा जानकारी ना होने के कारण वह ये तय नहीं कर पाती कि कैसा स्टाइल चुनें और कैसे आउटफिट पहनना उनके लिए बेहतर हो सकता है. दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, सुष्मिता सेन जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेस ना सिर्फ अपनी लंबाई बल्कि फैशन सेंस के लिए भी पूरी दुनिया में फेमस हैं. अगर आप भी अपने हाईट के अनुसार आउटफिट पहन कर, अपना फैशन में बदलाव लाना चाहती है तो इन कुछ टिप्स को फॉलो करें.
पहने स्किनी जींस
लंबी महिलाओं पर ऐसे पैंट्स अच्छे लगते है जो उनके पैरो से चिपके हुए होते है, जैसे स्किनी जींस और सिगरेट पैंट. इस तरह के पैंट्स आपके पैरो को लंबे और पतले दिखने में मदद करते है.
हील्स को करें स्टाइल
कद में लंबी महिलाओं को अकसर यह सुनने को मिलता है कि उनकी लंबी हाईट के कारण उन्हें हिल्स पहनने की जरूरत नहीं है. हालांकि लंबी महिलाओं पर हिल्स बेहद ही सुंदर लगता है और उन्हें एलिगेंट लूक देने में मदद करता है.
करें मैक्सी ड्रेस का इस्तेमाल
मैक्सी ड्रेस लंबी महिलाओं के ऊपर बेहद खूबसूरत लगता है. हालांकि इस तरह के ड्रेस कम हाईट वाली महिलाएं भी पहनती है, लंबी महिलाओं पर मैक्सी ड्रेस काफी स्टाईलिस दिखता है. मैक्सी ड्रेस कूल दिखने के साथ-साथ पहनने में भी आरामदायक होता है.
प्रिंटेड टॉप पहने
अपने हाईट को सही तरह से दिखाने के लिए ऊपरी और निचले हिस्से में अलग-अलग किस्म के टॉप और बॉटम वियर पहने. हालांकि प्रिंटेड टॉप हर हाईट की महिलाओं पर सुंदर लगता है. इस तरह के टॉप लंबी महिलाओं की पर्सनेलिटी पर ज्यादा सूट करता है.
स्ट्रेट जींस में दिखें स्टाइलिश
लंबी और पतली महिलाओं पर स्ट्रेट जींस काफी अच्छ लगता है. यह आपको ज्यादा स्टाइलिश लूक देता है. भले ही स्किनी जींस में आप ज्यादा पतली और लंबी दिखती है, पर एंकल तक फ्लेयर्ड पैंट्स आप पर बेहद सुंदर लग सकती है. आप स्लिम लुक वाली स्ट्रेट या मॉम फिटेड जींस पहन सकती है.