Women’s Day 2024: देशभर में हर साल 8 मार्च को विमेंस डे मनाया जाता है. इस दिन हर कोई महिलाओं को अपने तरीके से तोहफा देकर सम्मानित करते हैं. ऐसे में अगर आप भी खुद को कुछ तोहफा देना चाहती है तो आप अपने महिला मित्रों के साथ महिलाओं पर आधारित कुछ फिल्में या ओटीटी सीरीज देख सकती हैं. आज इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे कुछ फिल्म और ओटीटी सीरीज के नाम जिसे आप विमेंस डे के दिन देख सकती हैं.
सुखी
सुखी एक ओटीटी फिल्म है, जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी ने सुखी का किरदार निभाया है. इस फिल्म में सुखी अपनी शादी के कई सालों बाद, स्कूल के रीयूनियन में अपने दोस्तों से मिलती हैं. बता दें, कि इस फिल्म में जेंडर इक्वलिटी जैसी समस्याओं को दिखाने की कोशिश की गई हैं.
धक धक
धक धक 2023 में रिलीज हुई ओटीटी फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई हैं. इस फिल्म में चार महिलाएं बाइक से अकेले दिल्ली से लद्दाख के लिए निकलती हैं. अगर आप भी एडवेंचर्स ट्रिप पर अपने दोस्तों के साथ जाना चाहती है तो यह फिल्म आपके लिए देखने लायक हैं. इस फिल्म में संजना सांघी, दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख, और रत्ना पाठक शाह मुख्य भूमिका में हैं.
बबली बाउंसर
अगर आपको कॉमेडी फिल्में पसंद है तो आप बबली बाउंसर देख सकती हैं, जो 2023 में आई थी. इस फिल्म में तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म एक छोटे शहर से आई लड़की की कहानी है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिल्ली में एक बाउन्सर बन जाती हैं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं.
वन्डर वुमन
वन्डर वुमन 2017 में आई एक इंग्लिश फिल्म है. यह एक सुपरवुमन की कहानी है, जिसे गैल गैडोट ने निभाया हैं. इसमें वे न्याय और समानता के लिए लड़ाई लड़ती हैं. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकती हैं.
Read Also- Women’s Day 2024 Special: महिलाओं और युवतियों के लिए ये हैं बेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स, देखें डिटेल्स
लिटल वुमन
लिटल वुमन फिल्म 2019 में आई थी. यह फिल्म लुइसा में मलकोट्ट की ओर से लिखी गई नॉवेल पर आधारित है. यह फिल्म अमेरिकन सिवल वॉर के वक्त की हैं. इसमें बहनों की जिंदगी और इनके रिश्तों को दिखाने की कोशिश की गई. इसे आप अपनी बहनों के साथ वुमन्स डे पर देख सकती हैं.
पिंक
अगर आप क्राइम थ्रिलर फिल्म देखना पसंद करती है तो बॉलीवुड की हिट फिल्म पिंक आपके लिए परफेक्ट है, जो 2017 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म तीन लड़कियों के ईद-गिद घूमती है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं.
क्वीन
अगर आप आत्मनिर्भर रहना पसंद करती हैं तो आप बॉलीवुड की फिल्म क्वीन देख सकती हैं. ये फिल्म 2013 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं. इसमें महिलाओं को आत्मविश्वास और कैसे खुद पर भरोसा रखना चाहिए ये दिखाया गया है.
Also Read- Richest Indian Woman: भारत के टॉप 10 अमीरों में सिर्फ एक महिला? जानें क्या है नाम