17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का निर्देश- शराब, अवैध नगद के साथ फेक न्यूज और भ्रामक पोस्ट भी करें कार्रवाई

के रवि कुमार ने कहा कि सभी बूथों पर दिव्यांग, महिला व वरिष्ठ मतदाताओं की सहायता के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए. गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर शेड व पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) के रविकुमार ने अधिकारियों को निर्वाचन कार्य के दौरान विधि -व्यवस्था सख्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने शराब एवं नगदी के अवैध आवागमन पर सख्ती से रोक लगाने के साथ सोशल मीडिया पर फेक न्यूज व भ्रामक पोस्ट पर निगरानी रखते हुए असामाजिक तत्वों पर प्रावधान के मुताबिक सख्त कार्रवाई करने को कहा. वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजधानी में आयोजित राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने से बेहतर मतदान प्रतिशत होगा. अधिकारी सकारात्मक सोच व आपसी समन्वय बना कर काम करें. निर्वाचन से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करे. चुनाव कार्यों में किसी प्रकार की कोताही अक्षम्य है.

सभी मतदान केंद्रों को बनाना है मॉडल बूथ

श्री रविकुमार ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य के सभी मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ के रूप में तैयार करना है. सभी बूथों पर दिव्यांग, महिला व वरिष्ठ मतदाताओं की सहायता के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए. गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर शेड व पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. शहरी मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों के पास पार्किंग की व्यवस्था भी करे. मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था करने वाले बीएलओ को सम्मानित कर दूसरों को भी प्रोत्साहित करे.

लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं को बनाये भागीदार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान दिवस लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मनाते हुए सभी मतदाता इसके भागीदार बने. मतदान केंद्रों पर ऐसी व्यवस्था व माहौल बनायें कि पर्व-त्योहार की तरह लोग उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान करे. मतदाताओं के बीच किसी तरह की असमंजस की स्थिति नहीं आने दें. उन्होंने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलों के उपायुक्तों को संभावित गलतियों से सावधान करते हुए त्रुटिरहित कार्य संपादन की जानकारी दी.

अवैध नगदी व नशीले पदार्थों का आवागमन रोकने के लिए विशेष कार्य योजना

बैठक में राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने जिलों में पुलिस की तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में की गयी तैयारी, अर्धसैनिक बलों द्वारा की गयी कार्रवाई, सीमावर्ती राज्यों के साथ समन्वय, बॉर्डर चेक पोस्ट पर अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी. कहा कि नगदी, नकली व अवैध शराब, नशीले एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी और आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. पुलिस अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया है. पुराने वारंटी, अपराधियों व निर्वाचन कार्यों को प्रभावित करनेवालों संदिग्धों को चिह्नित कर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

पीपीटी के जरिये उपायुक्तों ने बतायी चुनाव की तैयारी

बैठक में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से उपायुक्तों ने अब तक की गयी चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी. इस अवसर पर सभी प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी, डीआइजी, उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक के साथ सीइओ कार्यालय से अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, ओएसडी गीता चौबे, आनंद, देवदास दत्ता, सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें