Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने कमर कस ली है. हालांकि अभी तक उसने अपने उम्मीदवारों की कोई सूची जारी नहीं की है. इस बीच खबर है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने का काम किया है. पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक इन उम्मीदवारों में केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी का नाम भी शामिल है.
जयराम रमेश ने दिया स्मृति ईरानी को जवाब
इस बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ-साथ चलने वाले कांग्रेस नेता रमेश ने गुजरात के दाहोद में कहा कि स्मृति ईरानी कुछ भी कहें, हमारी एक प्रक्रिया है. एक बैठक होगी, चर्चा होगी और फिर उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि उम्मीदवारों का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा. गुरुवार की बैठक में जिन राज्यों पर चर्चा हुई, उन पर शुक्रवार और शनिवार को भी चर्चा की जाएगी. सीईसी तय करेगा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कहां से चुनाव लड़ेंगे.
Lok Sabha Election: इंडिया गठबंधन झारखंड में लोकसभा की सभी 14 सीटों पर लड़ेगा चुनाव, बोले कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर
क्या कहा था स्मृति ईरानी ने
आपको बता दें कि अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तंज कसा था जिसका जवाब जयराम रमेश ने दिया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दो सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा था कि जो लोग कहते हैं कि अमेठी गांधी परिवार का गढ़ है, उन्हें उम्मीदवार घोषित करने में इतना वक्त आखिर क्यों लग रहा है? आगे बीजेपी सांसद ने कहा कि ये कांग्रेस में आत्मविश्वास की कमी को बताती है. अमेठी अब कांग्रेस का गढ़ नहीं है. यदि वह दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह चुनाव से पहले ही अमेठी से अपनी हार की घोषणा कर रहे हैं.
कांग्रेस की बैठक में कौन-कौन हुए शामिल
गुरुवार को हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और समिति में शामिल कई अन्य नेता शामिल थे. खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में विचार-विमर्श के दौरान 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 60 लोकसभा सीटों पर बातचीत हुई. बैठक में संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिठ नेताओं को भी बुलाया गया था.