Fashion Tips: क्या आपकी छोटी हाईट के वजह से आपको अपने शरीर के अनुसार आइटफिट नहीं मिलता है, और इस कारण आपको ऐसा महसूस होने लगता है कि आप पर कोई भी स्टाईल और आउटफिट अच्छा नहीं लग सकता है. जहां, लंबी महिलाओं पर हर तरह के आउटफिट अच्छे लगते है, वहीं कम हाईट की महिलाएं हमेशा इस बात से परेशान रहती है कि उन पर कैसे कपड़े अच्छे लग सकते हैं. कभी-कभी छोटी हाईट के कारण हमें मनचाहा आउटफिट नहीं मिल पाता, और इसी कारण हम कॉन्फिडेंट महसूस नहीं कर पाते हैं. अगर आपको भी यह लगता है कि हिल्स एक मात्र ऑपश्न बचा है जो आपको लंबा दिखाने में मदद कर सकता है तो हम आपके लिए कुछ ऐसे फैशन टिप्स लाए है जो आपको लंबा दिखाने के साथ-साथ कॉन्फिडेंट और क्लासी लुक देने में मदद कर सकता हैं.
हाई-वेस्ट जींस
आज-कल हाई-वेस्ट जींस और पैंट्स महिलाओं के बीच बहुत फेमस है. इस प्रकार के जींस कमर के ऊपर से पहने जाते है, और इसी कारण यह आपकी हाईट को लंबा दिखाने में मदद करता है. हाई-वेस्ट जींस के साथ क्रॉप टॉप आपको सुंदर और क्लिन लुक देता है.
वन-पीस ड्रेस
छोटी हाईट का यह फायदा होता है कि आप शार्ट वन-पीस ड्रेस पहन कर भी बेहद सुंदर और क्लासी दिख सकती हैं. अगर आपकी हाईट कम है तो मैक्सी ड्रेस के बजाय मिनी ड्रेस पहने, ये आपके पैरों को लंबा दिखाने में मदद करता हैं.
जंपसूट
जंपसूट छोटी कद वाली महिलाओं के लिए बेहद अच्छे आउटफिट होते हैं. इस प्रकार के कपड़े सुंदर दिखने के साथ-साथ पहनने में भी आसान होते है. यह कम कद वाली महिलाओं के हाईट पर भी बहुत ज्यादा प्रभाव डालता है.
वी-नेक टॉप और ड्रेस
अगर आपकी हाईट कम है तो वी नेक वाले टॉप और ड्रेस आपको लंबा दिखाने में सहायक होता है. इस तरह के नेक वाले ड्रेस और टॉप आपकी नेकलाइन पर फोकस डालता है और इसी वजह से आपकी गर्दन सुंदर और लंबी नजर आती है.
मोनोक्रोमैटिक ड्रेस
ऊपर से नीचे तक एक ही रंग के आउटफिट को मोनोक्रोमैटिक ड्रेस कहते है. इस तरह के कपड़े आपकी हाईट को ज्यादा दिखाने में मदद करता है. मोनोक्रोमैट्क लॉंन्ग स्कर्ट और लॉन्ग फ्रॉक्स जैसे आउटफिट आपको एलीगेंट और अट्रैक्टिव लुक देता है.