23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष Sudha Murthy राज्यसभा के लिए मनोनीत, पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Infosys के सह संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) की पत्नी और लेखिका सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए मानोनीत किया है.

Infosys के सह संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) की पत्नी और लेखिका सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए मानोनीत किया है. वो इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा में के लिए मनोनित किया है. सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा मूर्ति का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है. राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है. उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं.

पति को कंपनी शुरू करने में की थी मदद

73 वर्षीय Sudha Murthy पेशे से इंजीनियर और लेखिका हैं. उनको पद्मश्री और पद्म भूषण से भी नवाजा जा चूका है. राज्यसभा के लिए मनोनित होने पर उन्होंने कहा है कि वो फिलहाल देश में नहीं है. मगर, महिला दिवस पर मिले इस सम्मान के लिए वो आभारी हैं. बता दें कि सुधा मूर्ति उन महिलाओं में शामिल हैं जिन्होंने कारोबार में भी अपना बड़ा योगदान दिया है. कई बार टीवी इंटरव्यू में उन्होंने नारायण मूर्ति के द्वारा इंफोसिस को स्थापित करने की पूरी कहानी को सुनाया है. एक बार सुधा मूर्ति ने नारायण मूर्ति को इंफोसिस की स्थापना के लिए दस हजार रुपये का कर्ज भी दिया था. उस वक्त उनका पूरा परिवार किराये के मकान में रहता था और पैसों की काफी तंगी थी.

ब्रिटेन के पीएम की पत्नी हैं बेटी, बेटे की है खुद की कंपनी

Sudha Murthy और नारायण मूर्ति की दो बेटियां हैं. उनकी बेटी अक्षता मूर्ति पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और ब्रिटेन के वर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी हैं. वहीं, उनके बेटे रोहन मूर्ति अमेरिकी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फर्म सोरोको (Soroco) के मालिक हैं. ये कंपनी रॉ डाटा के मीनिंगफुल प्रोसेसिंग का काम करती है. इसके अलावा रोहन मूर्ति ने भारत में मूर्ति क्लासिकल लाइब्रेरी की भी स्थापना की है. ये अमेरिकी संस्कृत विद्वान शेल्डन पोलक की अध्यक्षता वाली क्ले संस्कृत लाइब्रेरी परियोजना का हिस्सा है. सुधा मूर्ति और नारायण मूर्ति ने अपने बेटे की शादी रिटायर्ड नेवी ऑफिसर केआर कृष्णन और पूर्व बैंकर सावित्री कृष्णन की बेटी अपर्णा कृष्णन से की है. वो अभी अमेरिका में ही ज्यादातर रहते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें