20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Spectre EV रोल्स रॉयस की लग्जरी सवारी, बेहतरीन लुक…शानदार रेंज

Rolls-Royce Spectre EV: रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी कूपे कार में 102 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है. स्पेक्टर ईवी को पुराने मॉडल रेथ के डिजाइन पर तैयार है.

Rolls-Royce Spectre EV: ब्रिटेन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस की इलेक्ट्रिक कार स्पेक्टर ईवी है. कंपनी ने इसे जनवरी 2024 के दौरान भारतीय बाजार में पेश किया है. कंपनी ने एक्स-शोरूम के लिए इस कार की कीमत 7.5 करोड़ रुपये तय की है. सबसे बड़ी बात यह है कि सिंगल चार्ज होने पर यह कार करीब 530 किलोमीटर की रेंज देती है. रेंज के मामले में यह कार टाटा पंच ईवी को टक्कर देती है. आइए, इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं.

रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी का बैटरी पैक

रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी कूपे कार में 102 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है. इसके साथ ही, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है, जिससे चारों पहियों को पावर मिलती है. इसके फ्रंट एक्सल को को 254 बीएचपी पावर मिलती है. वहीं, रियर ऐक्सल को 482 बीएचपी पावर सप्लाई की जाती है. यह लग्जरी इलेक्ट्रिक कार 576 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 900 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी की रेंज

रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करके 530 किलोमीटर तक के सफर को तय किया जा सकता है. वहीं, यह इलेक्ट्रिक कूपे कार महज 4.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी कूपे को 22 किलोवाट एसी और 50 किलोवाट से लेकर 195 किलोवाट डीसी चार्जर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. डीसी फास्ट चार्जर की मदद से इसे सिर्फ 34 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

Also Read: पेट्रोल से नहीं… बायोगैस से चलेगी Maruti Car, जानें कीमत

रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी की लुक और फीचर्स

रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी को कंपनी के पुराने मॉडल रेथ के डिजाइन पर तैयार किया गया है. इसके साथ ही, इस इलेक्ट्रिक कूपे कार में चौड़ी और इल्यूमिनेटेड फ्रंट ग्रिल, रीडिजाइन्ड सिग्नेचर स्पिरिट ऑफ एक्सटेसी, 2 डोर सेटअर, 23 इंच की व्हील, स्टारलाइट डोर्स समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे अल्ट्रा लग्जरी कार बनाती है.

Also Read: टाटा नैनो से भी छोटी है Yakuza Karishma, हीरो करिज्मा से भी कम दाम

2023 तक फुल इलेक्ट्रिक हो जाएगा रोल्स रॉयस का पोर्टफोलियो

रोल्स-रॉयस मोटर की कारों के भारतीय डीलर यदुर कपूर का कहना है कि अपने अत्याधुनिक डिजाइन, शानदार इंटीरियर, इंजीनियरिंग और इनोवेशंस के साथ स्पेक्टर असली रोल्स-रॉयस है. उन्होंने यह भी कहा कि 2030 के अंत तक रोल्स रॉयस का पूरा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें