16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि विज्ञान केंद्र में योग शिविर का आयोजन

पांच दिवसीय योग शिविर का उदघाटन

पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला इकाई गढ़वा के तत्वावधान में स्थानीय कृषि महाविद्यालय गढ़वा के मैदान में शुक्रवार को पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का शुभारंभ किया गया.

शिविर का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार, पतंजलि के राज्य प्रभारी रासबिहारी तिवारी, सोशल मीडिया राज्य प्रभारी संतोष पांडेय, जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी तथा यज्ञ प्रभारी सुशील केसरी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

प्रथम दिन का योगाभ्यास पतंजलि राज्य प्रभारी रासबिहारी जी के द्वारा कराया गया. इसमें जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, मोटापा मधुमेह तथा थायराइड आदि बीमारियों को दूर करने से संबंधित आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया. साथ ही इनके लाभ को भी विस्तार से बताया गया. शिविर में मुख्य अतिथि डॉक्टर अशोक कुमार ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग से हमारा तन और मन दोनों स्वस्थ होता है. साथ ही हमारे जीवन में आरोग्य, सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है. उन्होंने महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी प्रतिदिन शिविर में भाग लेकर लाभ प्राप्त करने की सलाह दी. उन्होंने पतंजलि योग समिति के द्वारा किए जा रहे योग सेवा कार्य की सराहना की. शिविर में गोपाल मिश्रा, सूर्यदेव दुबे, उपेंद्र कुमार, श्रवण कुमार, शिवनारायण यादव, रितिक कुमार तथा महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. अंत में सिंहासन, हास्यासन तथा शांति पाठ के साथ शिविर का समापन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें