13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की सभी लाइनें होंगी भूमिगत, जुलूस के दौरान नहीं कटेगी बिजली

रांची में खास मौके पर निकलने वाले जुलूस की वजह से अक्सर लाइन बंद करने की नौबत आती है. क्योंकि, ओवरहेड तार से दुर्घटना का खतरा बना रहता है. इस कारण जुलूस के दौरान लाइन काट दी जाती है.

रांची : राजधानी रांची में सभी एलटी, 11 केवी और 33 केवी लाइन अंडरग्राउंड (भूमिगत) होगी. लगभग 4000 सर्किट किमी एलटी लाइन को भूमिगत किया जायेगा. इसके लिए जेबीवीएनएल लाइन का सर्वे करने व डीपीआर बनाने से लेकर एस्टीमेट तैयार करने के लिए एजेंसी का चयन करेगा. इसके लिए टेंडर जारी किया गया है.

ज्ञात हो कि रांची में खास मौके पर निकलने वाले जुलूस की वजह से अक्सर लाइन बंद करने की नौबत आती है. क्योंकि, ओवरहेड तार से दुर्घटना का खतरा बना रहता है. इस कारण जुलूस के दौरान लाइन काट दी जाती है. अब राज्य सरकार ने तय किया है कि प्रथम चरण में राजधानी रांची की सभी लाइन को अंडरग्राउंड किया जायेगा, ताकि लाइन बंद करने की समस्या से निजात मिले.

415 किमी के करीब है अंडरग्राउंड नेटवर्क

राजधानी रांची में इस समय 415 सर्किट किमी के करीब अंडरग्राउंड केबल नेटवर्क है. इसमें 268.30 सर्किट किमी 33 केवी और 146.57 सर्किट किमी 11 केवी लाइन अंडरग्राउंड की जा चुकी है. 33 केवी लाइन ग्रिड से पावर सब स्टेशन को जोड़ती है. जबकि, 11 केवी लाइन पावर सब स्टेशन से ट्रांसफाॅर्मर तक आती है. वहीं, ट्रांसफॉर्मर से घरों तक आने वाली लाइन को एलटी लाइन कहा जाता है, जो सबसे अधिक है. रांची में 8000 ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं. इससे करीब चार से पांच हजार सर्किट किमी एलटी लाइन निकलती है. सबसे अधिक समस्या इन्हीं लाइन को लेकर होती है. अब सरकार ने एलटी लाइन को भी अंडरग्राउंड करने का फैसला किया है.

गली-मोहल्लों के तार भी होंगे भूमिगत

शहर के गली-मोहल्लों के ओवरहेड तार भी अंडरग्राउंड किये जायेंगे. इसी तरह गलियों में लगे ट्रांसफाॅर्मर और सब स्टेशन के बीच की 11 केवी लाइन भी अंडरग्राउंड होगी. रांची में लगभग 600 सर्किट किमी 11 केवी लाइन को अंडरग्राउंड किया जाना है. इसी तरह 100 किमी के करीब 33 केवी लाइन भी बची है.

सबसे पहले मेन रोड में होगा अंडरग्राउंड केबलिंग का काम

रांची के मेन रोड में सुजाता चौक से लेकर शहीद चौक तक अभी ओवरहेड तार से ही बिजली आपूर्ति की जाती है. इसी सड़क से जुलूस भी सबसे अधिक निकलते हैं. बताया गया कि सबसे पहले मेन रोड व आसपास के इलाकों में ही अंडरग्राउंड केबलिंग का काम किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें