Indian Railway Recruitment 2024: भारतीय रेलवे की ओर से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से 9144 टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाना होगा. हालांकि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई नहीं है लेकिन यह प्रक्रिया 9 मार्च 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 8 अप्रैल 2024 तक का समय मिलेगा. इसके लिए परीक्षा अक्टूबर या दिसंबर में आयोजित की जा सकती है.
Indian Railway Recruitment 2024: एलिजिबिलिटी
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रेड1 और ग्रेड 3 के लिए यह वैकेंसी निकाली गई है. रेलवे द्वारा टेक्नीशियन ग्रेड 1 के लिए 1092 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है.इसके लिए बीई, बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. रेलवे द्वारा टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए 8052 पदों की वैकेंसी है. इसके लिए 10वीं पास और ITI Certificate वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल की हो सकती है. ये उम्र 1 जुलाई, 2024 से जोड़ी जाएगी. आरक्षण वाले अभ्यर्थियों को कुछ छूट का प्रावधान है. इसके लिए अप्लाई करने में जेनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 500 रुपये जमा करने होंगे और एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे.
Indian Railway Recruitment 2024: ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं.
- पेज पर Recruitment सेक्शन में जाएं.
- जोन के आगे दिए लिंक पर जाकर आवेदन करें.
- आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर लें.
- आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद पूरी होगी.
Also Read: NEET UG 2024 के लिए आज तक कर सकते हैं अप्लाई, ऐसे करें आवेदन
Also Read: Admission Alert 2024: एमएससी हो या पीएचडी, इन संस्थानों में है दाखिले का मौका