लाइव अपडेट
पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी कांग्रेस में शामिल
पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उनके महाराजगंज से चुनाव लड़ने की चर्चा है. अमन मणि त्रिपाठी बाहुबली विधायक अमर मणि त्रिपाठी के पुत्र हैं. अमर मणि त्रिपाठी के जेल से बाहर आने के बाद अमन मणि पहला चुनाव लड़ेंगे.
यूपी बीजेपी की एमएलसी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
यूपी बीजेपी ने एमएलसी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 10 में से 7 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. इनमें विजय बहादुर पाठक, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनिवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह का नाम है. तीन सीटें बीजेपी ने सहयोगी साथियों को दी है. इसमें रालोद, सुभासपा को एक-एक सीट दी गई है.
यूपी बीजेपी की एमएलसी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
यूपी बीजेपी ने एमएलसी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 10 में से 7 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. इनमें विजय बहादुर पाठक, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनिवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह का नाम है. तीन सीटें बीजेपी ने सहयोगी साथियों को दी है. इसमें रालोद, सुभासपा को एक-एक सीट दी गई है.
यूपी की महिलाओं को होली पर फ्री मिलेगा गैस सिलेंडर
यूपी सरकार होली पर महिलाओं को एक-एक गैस सिलेंडर फ्री देगी. लगभग 1.75 करोड़ लोगों को इससे फायदा मिलने की उम्मीद है. सरकार ने त्योहारों पर फ्री गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी.
अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को Z सिक्योरिटी, अभी तक Y श्रेणी की थी सुरक्षा
गृह मंत्रालय ने अपना दल एस की अध्यक्ष और एनडीए की सहयोगी अनुप्रिया पटेल को z श्रेणी की सिक्योरटी देने की घोषणा की है. अनुप्रिया को अभी तक Y श्रेणी की सिक्योरिटी थी. लोकसभा चुनाव से पहले इसे बड़ा फैसला माना जा रहा है. अपना दल एस लंबे समय से बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. विधान सभा और लोकसभा चुनाव दोनों पार्टियां मिलकर लड़ती हैं. इस लोकसभा चुनाव में भी अपना दल एस को एक लोकसभा सीट मिली है. हालांकि अनुप्रिया पटेल इससे नाखुश थीं. वो एक सीट और मांग रही थी. अब उन्हें जेड सिक्योरिटी दी गई है.
बीएसपी अकेले लड़ेगी चुनाव, मायावती ने गठबंधन और तीसरा मोर्चा को बताया अफवाह
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा है कि उनकी पार्टी लोकसभा का आम चुनाव अकेले अपने बूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है. ऐसे में चुनावती गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फेक व गलत है. उन्होंने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. मायावती ने लिखा है कि यूपी में बीएसपी काफी मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बेचैन हैं. इसलिए आए दिन किस्म किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराज करने का प्रयास करते रहते हैं. लेकिन बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है.
बीएसपी अकेले लड़ेगी चुनाव, मायावती ने गठबंधन और तीसरा मोर्चा को बताया अफवाह
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा है कि उनकी पार्टी लोकसभा का आम चुनाव अकेले अपने बूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है. ऐसे में चुनावती गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फेक व गलत है. उन्होंने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. मायावती ने लिखा है कि यूपी में बीएसपी काफी मजबूती के साथ्ज्ञ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बेचैन हैं. इसलिए आए दिन किस्म किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराज करने का प्रयास करते रहते हैं. लेकिन बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है.
बीएसपी अकेले लड़ेगी चुनाव, मायावती ने गठबंधन और तीसरा मोर्चा को बताया अफवाह
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा है कि उनकी पार्टी लोकसभा का आम चुनाव अकेले अपने बूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है. ऐसे में चुनावती गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फेक व गलत है. उन्होंने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. मायावती ने लिखा है कि यूपी में बीएसपी काफी मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बेचैन हैं. इसलिए आए दिन किस्म किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराज करने का प्रयास करते रहते हैं. लेकिन बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है.
ग्रेटर नोएडा में कॉलेज के 200 छात्रों को फूड पॉइजनिंग, अस्पतालों में भर्ती कराए गए
ग्रेटर नोएडा के एक बड़े कॉलेज के 200 छात्रों को फूड पॉइजनिंग हो गई है. सभी को कई अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा है. जहां उनका इलाज जारी है. खाने की सैंपलिंग कराई गई है.
PM Modi आज वाराणसी में करेंगे 28 किलोमीटर लंबा रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार प्रत्याशी लोकसभा प्रत्याशी हैं. वह चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले नौ मार्च को सबसे बड़ा रोड शो करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका तक 28 किलोमीटर लंबे रूट पर रोड शो करेंगे. रास्ते में उन पर पुष्पवर्षा की जाएगी. पीएम मोदी अपनी कार के रूफटॉप से बाहर आकर लोगों का अभिवादन भी करेंगे. बीजेपी ने पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए रोड शो के रूट पर स्वागत के लिए 16 प्वाइंट भी बनाए हैं.