11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Maldives Relations: भारत के बॉयकॉट से मालदीव का पर्यटन बेहाल, पूर्व राष्ट्रपति ने भारतीयों से मांगी माफी

India Maldives Relations: भारत और मालदीव के बीच कुछ दिनों से तनातनी की स्थिति बनी हुई है. भारतीय पर्यटकों ने मालदीव का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है, जिससे वहां के टूरिज्म पर गहरा प्रभाव पड़ा है. इस बीच मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने भारतीयों से माफी मांगी है और उन्होंने माना कि भारतीयों के बॉयकॉट से वहां के टूरिज्म पर गहरा असर पड़ा है.

India Maldives Relations: भारत दौरे पर मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने माना की भारतीय पर्यटकों के बहिष्कार से हमारे यहां के टूरिज्म पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है. उन्होंने इसके लिए चीन समर्थित मोहम्मद मुइज्जू सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने मुइज्जू पर हमला किया और भारतीयों से माफी मांगी.

India Maldives Relations: मालदीव का पर्यटन उद्योग अपने अस्तित्व के लिए कर रहा संघर्ष

भारतीयों के बहिष्कार के बाद मालदीव का पर्यटन उद्योग अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है. दिसंबर से फरवरी की समान अवधि में पिछले वर्ष की तुलना में भारतीयों की कुल यात्रा 10% से भी कम हो गई है.

India Maldives Relations: क्या है मामला

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्यद्वीप का दौरा किया था. जिसके बाद मालदीव के कुछ सांसदों ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसका भारत सरकार और भारतीयों ने जमकर विरोध किया. भारतीय पर्यटकों ने मालदीव का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया और लक्ष्यद्वीप को पर्यटन के लिए पहला स्थान देने लगे. भारत के कड़े एक्शन के बाद मालदीव के सांसदों को निलंबित कर दिया गया. लेकिन भारत और मालदीव के रिश्ते में खटास आ गई. भारतीय पर्यटकों के बहिष्कार से वहां के पर्यटक उद्योग पर गहरा असर पड़ा.

India Maldives Relations: मालदीव की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित

मालूम हो मालदीव की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है और वहां सबसे अधिक पर्यटक भारत से ही पहुंचते थे. लेकिन जब से भारत के साथ विवाद की स्थिति बनी हुई है, वहां के पर्यटन उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. स्थिति ये बन गई है कि मालदीव को चीन के आगे हाथ बढ़ाना पड़ा है. मुइज्जू लगातार चीन से अपने यहां पर्यटक भेजने की गुहार लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें