WTC Points Table: टीम इंडिया ने धर्मशाला टेस्ट में तीसरे दिन इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से धूल चटा दी. भारत ने सभी क्षेत्र में कमाल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को हर मोर्चे पर नुकसान पहुंचाया. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में पूरी टीम पहले दिन चाय तक 218 रनों पर सिमट गई. भारत ने पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक की मदद से 477 रनों का बड़ा स्कोर किया और 259 रनों की बढ़त के साथ इंग्लैंड को दूसरी पारी में गेंदबाजी करनी शुरू की. इंग्लैंड की दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आई और इसी दिन के दूसरे सेशन तक सारा मामला निपट गया. रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट चटकाए. इंग्लैंड की पूरी टीम 195 के स्कोर पर आउट हो गई. इस बड़ी जीत ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर और अधिक मजबूत कर दिया है.
WTC Points Table: केवल एक मैच हारा भारत
टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. पहला टेस्ट हारने के बाद मेजबान टीम ने शानदार वापसी करते हुए बाकी सारे मुकाबले जीते. विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे सितारों के बिना ही भारत ने कमाल कर दिया. सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल, आकाश दीप जैसे युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. सीरीज जीत के साथ भारत ने डब्ल्यूटीसी (WTC) अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
WTC Points Table: टॉप पर मजबूत हुआ भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में भारत पहले ही शीर्ष पर पहुंच गया था. इस समय भारत नौ में से छह मुकाबले जीतकर 68.51 अंक प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड 60.00 अंक प्रतिशत के साथ है. ऑस्ट्रेलिया 59.09 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचा है. जबकि बांग्लादेश, पाकिस्तान को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ गया है. नौ टीमों की लिस्ट में इंग्लैंड आठवें नंबर पर खिसक गया है. जहां से उसकी वापसी संभव नहीं है. इंग्लैंड का अंक प्रतिशत 17.50 है.
WTC Points Table: अश्विन ने चटकाए 9 विकेट
मैच की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों में नौ विकेट चटकाए. अपना 100वां टेस्ट खेलते हुए अश्विन ने इसे एक यादगार टेस्ट बना दिया. उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (103 रन) और शुभमन गिल (110 रन) के शतक के अलावा डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल (65 रन), यशस्वी जयसवाल (57 रन) और सरफराज खान (56 रन) ने भी अर्धशतक बनाए. यह टेस्ट इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का 700वां विकेट के लिए भी जाना जाएगा. इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया पहले तेज गेंदबाज हैं.