21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : ब्रिगेड में तृणमूल की ‘जनगर्जन’ सभा कल, राज्यभर से समर्थकों का महानगर जुटने का सिलसिला जारी

पश्चिम बंगाल : कोलकाता आने वाले तृणमूल समर्थकों के ठहरने के लिए महानगर के निकटवर्ती इलाकों में भी शिविर लगाये गये हैं. सॉल्टलेक के ईको पार्क में ऐसा शिविर बनाया गया है, जबकि दक्षिण कोलकाता के गीतांजलि स्टेडियम में भी पार्टी समर्थकों को ठहराया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल : लोकसभा चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) अपनी ताकत दिखाने के मूड में है. 10 मार्च यानी रविवार को तृणमूल यहां ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सभा करने वाली है. इस सभा का नाम ‘जनगर्जन’ सभा रखा गया है. इस सभा में मुख्य वक्ता के तौर पर खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहेंगी. साथ ही प्रमुख वक्ताओं की सूची में सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के भी मौजूद रहने की बात है. तृणमूल की ‘जनगर्जन” सभा के लिए राज्यभर से महानगर में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को आने का सिलसिला जारी है.

समर्थकों का महानगर जुटने का सिलसिला जारी

सभा के लिए कोलकाता आने वाले तृणमूल समर्थकों के ठहरने के लिए महानगर के निकटवर्ती इलाकों में भी शिविर लगाये गये हैं. सॉल्टलेक के ईको पार्क में ऐसा शिविर बनाया गया है, जबकि दक्षिण कोलकाता के गीतांजलि स्टेडियम में भी पार्टी समर्थकों को ठहराया जा रहा है. यहां उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था है. गीतांजली स्टेडियम पार्टी कार्यकर्ताओं की देखरेख के जिम्मा मंत्री व तृणमूल नेता अरूप विश्वास व अन्य कुछ वरिष्ठ नेताओं के कंधे पर है, जबकि ईको पार्क में व्यवस्था संभालने की कमान दमकल विभाग के मंत्री व पार्टी नेता सुजीत बोस के हाथों में है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, आखिर पिंटू बाबू को इतना गुस्सा क्यों आता है

मुख्य मंच के बीच में करीब 330 फुट का रैंप बनाया गया

सांसद बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था का जायजा भी लिया है. इधर, ब्रिगेड परेड ग्राउंड के पास सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. यहां सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है. कोलकाता पुलिस के उपायुक्त पद के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं. सभा स्थल पर पहुंचने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए करीब छह ब्लॉक बनाये गये हैं. मुख्य मंच के बीच में करीब 330 फुट रैंप बनाया गया है, ताकि तृणमूल नेता आसानी से कार्यकर्ताओं के पास भी पहुंच सकते हैं.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें