24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक वृष राशिफल 10 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Weekly Vrishabh Rashifal: साप्ताहिक वृष राशिफल 10 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Weekly Vrishabh Rashifal: साप्ताहिक वृष राशिफल 25 फरवरी से 2 मार्च 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

वृष साप्ताहिक राशिफल
करियर—
इस सप्ताह आप अपने बुद्धि-विवेक-चतुराई से पिछले समय से चली आ रही समस्याओं का बेहतर समाधान निकालने में आप समर्थ होंगे.आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा.कैरियर के टर्निग प्वाइंट वाले उच्च शिक्षा के स्टुडेन्ट को जॉब लग सकती है या इंटरव्यू में सफलता का योग है.जो लोग क्रीएटीव क्षेत्र से जुड़े हैं और लाइफ में बहुत कुछ करना चाहते अतः खुद को परेशान करने के बजाय संयम से काम लें.जॉब में ट्रान्सफॉर व प्रमोशन होने की संभावना.    

पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ में रोमांस के लिए समय बढियां है.अपने पार्टनर के साथ पार्टी,थिएटर,सिनेमा आदि में जाने का अवसर मिलेगा.नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है.अविवाहितों विवाह के लिए प्रस्ताव मिलने की योग है.

फैमिली लाइफ-फैमिली लाइफ में संतान या भाइ-बहन को लेकर लेकर चिन्ता हो सकती है.शत्रु पक्ष से सावधानी आवश्यक है.घर-गृहस्थी के किसी काम में दखल न दें अन्यथा स्थिति बिगड़ भी सकती है.किसी परिजनों की स्वास्थ्य चिंता का विषय हो सकता है.गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें.धार्मिक कार्य में राहत मिलेगी.

शुभ दिन-सोमवार,बुधवार
शुभ रंग-सिल्वर,ग्रीन
शुभ तारीख-11,13

वृषभ राशि वालों का स्वभाव

वृषभ राशि में जन्मे जातक बहुत वफादार होते हैं साथ ही दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए हर क्षण तैयार रहते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि इनकी दोस्ती बचपन से ही शुरू हो जाती है. वृषभ राशि (vrishabha rashi) के जातक बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और परिवार के साथ बिताए समय की प्रशंसा करते हैं. ये परिवार में सभी आयोजनों और समारोहों में हमेशा मौजूद रहते हैं और जातक घरेलू पार्टियों और परिवारिक समारोहों की मेजबानी करने का आनंद उठाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें