17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव पर परिवारवाद के हमले का राजद ने दिया जवाब, RJD के पोस्टर में इन BJP नेताओं का जिक्र..

RJD ने लालू यादव पर भाजपा की ओर से किए जा रहे परिवारवाद के हमले का जवाब पोस्टर के जरिए दिया है.

RJD Poster: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रचार का दौर अब तेज हो गया है. भाजपा ने परिवारवाद को भी अपना मुद्दा बनाया है और जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा के दिग्गज नेता देश के कई नेताओं व पार्टियों को परिवारवाद के मुद्दे पर घेर रही है. बिहार में भी पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं ने इस मुद्दे को उठाते हुए विपक्षी दलों पर प्रहार किए. राजद पर हमला करते हुए भाजपा नेताओं ने जब लालू परिवार को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है तो अब राजद की ओर से भी भाजपा पर पलटवार किया जा रहा है. राजद ने पोस्टर के जरिए भाजपा पर हमला बोला है.

लालू यादव को भाजपा ने परिवारवाद के मुद्दे से घेरा..

भाजपा के नेताओं ने रैलियों में अपने संबोधन के जरिए राजद सुप्रीमो लालू यादव पर परिवारवाद को लेकर लगातार हमले किए हैं. तेजस्वी यादव और लालू यादव ने जनविश्वास रैली के दौरान अपने भाषण से इन आरोपों का जवाब भी दिया. वहीं अब राजद ने भाजपा के परिवारवाद वाले आरोप का काउंटर एक पोस्टर के जरिए किया है. इस पोस्टर में कुछ नेताओं का जिक्र किया गया है और बताया गया है कि भाजपा में भी परिवारवाद है.

  • राजद ने पोस्टर से दिया जवाब..

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने लालू यादव पर परिवारवाद को लेकर हमला किया. इस पोस्टर के जरिए राजद ने दिखाने का प्रयास किया है कि भाजपा में सबसे अधिक परिवारवाद है.भाजपा की अपेक्षा राजद में कम परिवारवाद है.

मोदी का परिवार मुहिम पर कसा तंज

राजद के इस पोस्टर में ‘मोदी का परिवार’ वाली मुहिम पर तंज कसा गया है. राजद के इस पोस्टर में महिला यौन उत्पीड़न एवं हत्या जैसे संगीत मुद्दों का आरोप झेल रहे लोगों की तस्वीरों को दिखाया गया है और उसके आगे मैं भी मोदी का परिवार लिखकर कटाक्ष किया गया है. कुलदीप सिंह सेंगर व बृजभूषण सिंह जैसे नेताओं की तस्वीर जारी की गयी है.

महंगाई का उठाया मुद्दा..

राजद के पोस्टर में मणिपुर की घटना का भी जिक्र है. वहीं महंगाई का मुद्दा भी पोस्टर में दिखाया गया है. यूपीए की सरकार से एनडीए की सरकार की तुलना करते हुए महंगाई का मुद्दा उठाया गया है. पोस्टर लगाने वालों में राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार, राजद के प्रदेश महासचिव विमल राय,नीरज राय और मनोज यादव शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें