22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा को बनाया गया राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का सदस्य

रांची की पूर्व मेयर व बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का सदस्य बनायी गयी हैं. रांची के विधायक सीपी सिंह समेत अन्य ने इन्हें बधाई दी है.

रांची: बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का सदस्य बनाया गया है. इसकी अधिसूचना शनिवार को जारी की गयी. आशा लकड़ा रांची की पूर्व मेयर हैं. इनकी कार्यकुशलता व सक्रियता को देखते हुए इन्हें आयोग का सदस्य बनाया गया है. अपनी नियुक्ति पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि वे सभी की उमीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी. आने वाले समय में भी आप सभी के मार्गदर्शन की अपेक्षा रखती हूं. इधर, रांची के विधायक सीपी सिंह समेत अन्य ने इन्हें बधाई दी है.

कौन हैं आशा लकड़ा
आशा लकड़ा रांची की पूर्व मेयर हैं. बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री हैं. इसके साथ ही इन्हें पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर गठित 15 सदस्यीय इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी में शामिल किया गया है. बता दें कि हालिया मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद विधायक दल के नेता के चयन को लेकर इन्हें सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था.

विधायक सीपी सिंह ने दी बधाई
रांची विधायक सीपी सिंह ने आशा लकड़ा को बधाई दी है.

गुमला की बेटी हैं आशा लकड़ा
आशा लकड़ा झारखंड के गुमला (कोटाम, चुरहू) की बेटी हैं. बीजेपी नेत्री हैं. पार्टी में लगातार इनका कद बढ़ रहा है. अब केंद्र सरकार ने इन्हें रा‍ष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का सदस्य बनाया है. इस नियुक्ति पर लोगों ने इन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

उम्मीदों पर खरा उतरने का करेंगी प्रयास
आशा लकड़ा ने अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर की है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा है कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का सदस्य नियुक्त किए जाने पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करती हूं. केंद्र सरकार, केंद्रीय नेतृत्व व अभिभावकों के प्रति भी उन्होंने आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि वे सभी की उमीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी. आने वाले समय में भी आप सभी के मार्गदर्शन की अपेक्षा रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें