देवघर : शिव बारात की भीड़ में चोर व पॉकेटमारों की चांदी रही. भीड़ में लोग बारात देखने में मशगूल थे, तभी मौका पाकर चोरों व पॉकेटमारों ने 300 से अधिक लोगों के मोबाइल सहित पर्स की पॉकेटमारी व छिनतई कर ली है. शिव बारात में जगह-जगह पदाधिकारियों सहित पुलिस की ड्यूटी लगी थी, बावजूद पॉकेटमारी व छिनतई की घटनाओं को पुलिस नहीं रोक सकी. घटना के दौरान लोगों ने कई संदिग्ध पॉकेटमारों को पकड़कर पिटाई की और बाद में उनलोगों को नगर थाना पहुंचकर पुलिस को सौंप दिया. ऐसे चार संदिग्धों को नगर थाने में रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है. शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर बाद तक करीब 200 से अधिक लोगों ने मोबाइल और पर्स उड़ाने की शिकायत नगर थाने में दी है. अधिकांश लोगों से पुलिस ने मोबाइल गायब होने का फॉर्म भरवाया. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है.
जानकारी के मुताबिक, सारवां के बाराकोला निवासी प्रवीण कुमार का मोबाइल टावर चौक के पास से, कृष्णापुरी निवासी दवा विक्रेता सौरभ कुमार का मोबाइल राय एंड कंपनी के पास से, बिहार के जहानाबाद के फरीदपुर से आये श्रद्धालु अविनाश कुमार का मोबाइल टावर चौक के पास भीड़ में, बलियाचौकी निवासी सुजीत कुमार का मोबाइल टावर चौक के पास, बरमसिया विधु भूषण सरकार रोड निवासी संदीप कुमार का मोबाइल टावर चौक के पास, रिखिया थाना क्षेत्र के उदयपुरा निवासी लालू कुमार का मोबाइल पटेल चौक के पास,
बलसरा निवासी उत्तम वर्मा का मोबाइल टावर चौक के पास, आंबेडकर नगर निवासी लक्ष्मण कुमार का मोबाइल टावर चौक के पास, बसमता निवासी देवेंद्र प्रसाद वर्णवाल का मोबाइल टावर चौक के पास, सरैयाहाट के पत्रकार के पुत्र आशुतोष आनंद का आइफोन टावर चौक के पास, बीएड कॉलेज के समीप निवासी तान्या का मोबाइल मंदिर परिसर में, सोनारायठाढ़ी निवासी बालदेव प्रसाद यादव का मोबाइल एक्सिस बैंक के पास, भागलपुर के कहलगांव निवासी रेलकर्मी नरोत्तम कुमार का मोबाइल टावर चौक के पास, नंदी नगर निवासी ऋतुराज कुमार का मोबाइल बजरंगी चौक के समीप से चोरी हो गयी. इन सभी ने अपनी-अपनी शिकायत नगर थाने में दी है. अन्य शिकायतकर्ता के नाम-पता की जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है.