12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो गठबंधन विधायक दल की बैठक आज, सरफराज के नाम पर लग सकती है मुहर

पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य से जब राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हमारा उम्मीदवार झारखंडी होगा. चाहे वो लोकसभा का हो या विधानसभा का.

रांची: झामुमो गठबंधन विधायक दल की बैठक 10 मार्च को दोपहर तीन बजे से सीएम आवास में होगी. बैठक में गांडेय के पूर्व विधायक सरफराज अहमद के नाम पर राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में मुहर लग सकती है. साथ ही नामांकन दाखिल करने के लिए 10 प्रस्तावकों के साइन भी लिये जा सकते हैं. अधिकृत रूप से झामुमो ने अभी तक अपने राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य से जब इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हमारा उम्मीदवार झारखंडी होगा. चाहे वो लोकसभा का हो या विधानसभा का. उसके लिए घोषणा की जरूरत क्या है. सीधे 11 को जाकर नामांकन करायेंगे. उन्होंने हरिहर महापात्रा के नाम को खारिज करते हुए कहा कि झामुमो से उनका कोई संबंध नहीं है. सरफराज के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. गौरतलब है कि सरफराज अहमद ने राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र ले लिया है.

सीट शेयरिंग पर भी फैसला एक-दो दिनों में

झामुमो सूत्रों ने बताया कि सीट शेयरिंग पर भी एक-दो दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. लोहरदगा लोकसभा सीट को लेकर झामुमो व कांग्रेस में जिच है. झामुमो लोहरदगा से चमरा लिंडा को उम्मीदवार बनाना चाहता है. वहीं कांग्रेस झामुमो के लिए यह सीट छोड़ने पर राजी नहीं है. बताया गया कि एक दौर की फिर वार्ता होगी. इसके बाद सीटों के साथ झामुमो प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर देगा. वर्तमान में झामुमो ने गिरिडीह, दुमका, राजमहल, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम पर दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें